Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Faridabad Crime: कारोबारी के घर से 30 लाख रुपये और आभूषण की चोरी, घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद

    Updated: Sat, 21 Dec 2024 04:30 PM (IST)

    फरीदाबाद के मुजेसर थाना क्षेत्र में एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। सेक्टर-23 में रहने वाले एक कारोबारी के घर से 30 लाख रुपये और आभूषण चोरी हो गए। वारदात के समय पूरा परिवार अपने-अपने काम पर गया हुआ था। घर में ताला लगा था। आरोपितों ने दोपहर के समय वारदात को अंजाम दिया। उनकी यह हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

    Hero Image
    फरीदाबाद में कारोबारी के घर से 30 लाख रुपये और आभूषण की चोरी।

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। मुजेसर थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर-23 में रहने वाले कारोबारी के घर से 30 लाख रुपये और आभूषण चोरी कर लिए गए। वारदात के दौरान पूरा परिवार अपने-अपने काम पर गए थे। घर में ताला लगा था। आरोपित दोपहर के समय वारदात को अंजाम दिए। उनकी यह हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। कारोबारी की पत्नी स्टाफ नर्स है। उनकी शिकायत पर मुजेसर थाना की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेमनाथ मनचंदा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका संजय कॉलोनी स्थित राजेन्द्र चौक पर इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान है। दुकान पर वह अपने छोटे बेटे दीपांशु मनचंदा के साथ बैठते हैं। जबकि उनका बड़ा बेटा और बहू गुरुग्राम में रहते हैं। उनकी पत्नी सरकारी अस्पताल में एएनएम हैं।

    घर पहुंचने पर घर का दरवाजा खुला पाया

    उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को करीब 10 बजे परिवार के सभी सदस्य घर में ताला लगाकर अपने-अपने काम पर चले गए थे। दोपहर करीब ढाई बजे जब उनकी पत्नी अस्पताल से घर पहुंची तो देखा कि उनके घर का मुख्य दरवाजा खुला था। ताला भी टूटा हुआ था। उन्होंने अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। मामले की जानकारी उन्होंने प्रेमनाथ और बेटे दीपांशु को दी।

    फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की

    सूचना पाते ही मुजेसर थाना की पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच की टीम, फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। प्रेमनाथ के अनुसार वह अगले माह अपने बेटे की शादी करने की तैयारी कर रहे थे। इसके साथ ही उन्होंने एक गोदाम खरीदा था। उसका भी भुगतान करना था। इसको लेकर घर में 30 लाख रुपये बेड में रखे हुए थे। इसके साथ ही कुछ आभूषण भी पड़े हुए थे।

    चोरों की हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई

    चोर नगदी और आभूषण चुराकर ले गए। चोरों की यह हरकत उनके घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मुजेसर थाना की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। आरोपितों की तलाश की जा रही है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद से उनकी पहचान करने में जुटी है। पुलिस ने आश्वस्त किया है कि मामले में जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

    यह भी पढ़ेंः Faridabad Crime: सदिंग्ध अवस्था में मिला महिला का शव, गले पर मिले निशान; परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप