Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिंदुस्तानी युवाओं का जोश... सीना चौड़ा कर बोले- हम निकालेंगे PAK की हेकड़ी; पूर्व सैनिकों में भी दिखा पहले जैसा दम

    Updated: Sat, 10 May 2025 11:38 AM (IST)

    पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना की कार्रवाई से देश में उत्साह है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकियों को मार गिराने के बाद फरीदाबाद में युवाओं और पूर्व सैनिकों में जोश दिखाई दिया। स्कूलों में भारत माता की जय के नारे लगे। जिला सैनिक बोर्ड की बैठक में पूर्व सैनिकों ने देश सेवा के लिए तत्पर रहने की बात कही।

    Hero Image
    पूर्व सैनिकों और युवाओं में जोश दिखा। जागरण फोटो

    सुशील भाटिया, फरीदाबाद। पहलगाम में आतंकी हमले में निर्दोष पर्यटकों की जान लेने का बदला भारतीय सेना ने ठोक बजा कर लेना शुरू कर दिया है। बुधवार को ऑपरेशन सिंदूर के तहत 25 मिनट में सीमा पार स्थित 9 ठिकाने ध्वस्त करने के साथ 70 आतंकी ढेर करने के बाद बृहस्पतिवार रात को भी भारतीय वायु सेना ने पराक्रम दिखाना जारी रखा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक तरह से युद्ध के माहौल में शहरवासियों के साथ-साथ ग्रामीण अंचल के लोग भी अपडेट लेते रहे कि क्या-क्या हुआ। देशप्रेमियों ने सोशल मीडिया पर भी अपने अंदाज में प्रतिक्रिया व्यक्त कर सेना का जोश बढ़ाया। अगली सुबह यानी शुक्रवार को सुबह बाजार हों या संस्थान, स्कूल-कॉलेज हों या सरकारी दफ्तर हर कहीं चर्चा का केंद्र बिंदू भारतीय सेना का शौर्य ही था, साथ ही लोगों में जोश भी है।

    यह जोश स्कूली छात्रों में भी दिखाई दिया और पूर्व सैन्य अधिकारियों में भी। शु्क्रवार सुबह सरकारी व निजी स्कूलों में प्रार्थना सभा में भारत माता की जय और वंदे मातरम के घोष से माहौल गुंजायमान हुआ। वहीं, जिला सैनिक बोर्ड ने अपने से जुड़े पूर्व सैनिकों के साथ बैठक की। 

    पूर्व सैनिकों में दिखा वही जोश

    बोर्ड के सचिव कैप्टन रजनीश छावड़ी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कर्नल एमए खान, कमाडोर वीएम त्यागी, सूबेदार मेजर सुंदर सिंह, सीपीओआर जंगी लाल, सूबेदार उदय राम, जेडब्ल्यूओ वीरेंद्र सिंह, एल-डीजी करतार सिंह, हवलदार ओमप्रकाश सहित अन्य पूर्व सैनिकों ने भाग लिया। बैठक में पूर्व सैनिकों में वही जोश दिखाई दिया जो मोर्चे पर युद्ध के समय रहता है।

    कैप्टन छावड़ी ने बताया कि बैठक का उद्देश्य यह था, वर्तमान हालत में कभी भी पूर्व सैनिकों की जरूरत पड़ सकती है, इसलिए हम सब तैयार रहें। अपने घर में रस्सा, चाकू, कुल्हाड़ी सहित अन्य अस्त्र-शस्त्र तैयार रखें। हमारा ब्लड ग्रुप का भी डाटा तैयार हो, प्रशासन को हमारी जरूरत पड़े तो फौरी तौर पर सारे काम छोड़ कर हम उनका सहयोग करें। 

    हम भी करें अपनी सेना का पूरा सहयोग 

    वहीं, गांवों में बड़ी संख्या में युवा जरूरत के समय देश सेवा के लिए तैयार हैं। ऐसे युवाओं की सूची तैयार करने को कहा गया। कैप्टन छावड़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में तीनों सेनाओं के प्रमुखों व सीडीएस के नेतृत्व में समूची भारतीय सेना चाहे वह वायु सेना हो, थल सेना या जल सेना के जवान सभी पराक्रम दिखा रहे हैं और आगे भी पूरी रणनीति के साथ देश की आन बान शान की रक्षा व देशवासियों की सुरक्षा के लिए लिए तत्पर हैं। हमारा भी यह फर्ज बनता है कि हम भी अपनी सेना का पूरा सहयोग करें।

    यह भी पढ़ें- कौन हैं रिटायर्ड कर्नल तारा? 1971 की जंग में PAK सेना को चटाई थी धूल; बचाया था बांग्लादेश की पूर्व PM का परिवार

    पूर्व सैनिकों से जब यह पूछा गया कि क्या अब भी उनमें वही जोश बरकरार है तो उन्होंने कहा कि क्यों नहीं। हमें तो आदेश मिलना चाहिए, 1965, 71 और कारगिल युद्ध में भी दुश्मनों को धूल चटाई और अब फिर कुछ करने का मौका मिले तो पीछे नहीं हटेंगे। दुश्मन को पूरा सबक सिखाना चाहिए।