Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Farmers: किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरसों की खरीद आज से शुरू; कितना मिलेगा दाम?

    By Jagran News Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sat, 15 Mar 2025 08:46 AM (IST)

    हरियाणा में सरसों की सरकारी खरीद 15 मार्च से शुरू हो गई है। फरीदाबाद जिले की बल्लभगढ़ मंडी में सरसों की सरकारी खरीद होगी। इस बार सरकार ने सरसों का समर्थन मूल्य 5950 रुपये क्विंटल तय किया है। पिछले साल यह 5650 रुपये प्रति क्विंटल था। जिले में 1101 एकड़ भूमि में सरसों की बिजाई की गई है। सरकार ने 12000 क्विंटल सरसों खरीदने का लक्ष्य रखा है।

    Hero Image
    सरकार ने फरीदाबाद में सरसों की सरकारी खरीद शनिवार 15 मार्च से शुरू कर दी है। जागरण

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। सरकार ने प्रदेश में सरसों की सरकारी खरीद शनिवार 15 मार्च से शुरू कर दी है। फरीदाबाद जिले की बल्लभगढ़ मंडी में सरसों की सरकारी खरीद होगी।

    सरसों का समर्थन मूल्य 5950 रुपये क्विंटल

    चालू सत्र में सरकार ने सरसों का समर्थन मूल्य 5950 रुपये क्विंटल तय किया है। जबकि पिछले साल सरसों का सरकारी समर्थन मूल्य 5650 रुपये प्रति क्विंटल था। इस बार जिले में 1101 एकड़ भूमि में सरसों की बिजाई की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस पर जिले में खरीदा जाएगा 12000 क्विंटल सरसों

    सरकार ने समर्थन मूल्य पर सरसों खरीदने के लिए हैफेड एजेंसी को नियुक्त किया है। इस बार जिले में सरसों की सरकारी खरीद का लक्ष्य 12000 क्विंटल है। जबकि पिछले साल सरकारी एजेंसी ने 8000 क्विंटल सरसों खरीदी थी।

    निजी व्यापारियों ने भी करीब 15000 क्विंटल सरसों खरीदी। सरकारी एजेंसी का खरीद का लक्ष्य पूरा होने की उम्मीद है। बल्लभगढ़ मार्केट कमेटी के सचिव एवं कार्यकारी अधिकारी इंद्रपाल सिंह का कहना है कि सरसों की सरकारी खरीद को लेकर उन्होंने मंडी में सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

    उन्होंने कहा कि किसानों से अपील है कि वे अपनी फसल को सुखाकर लाइन में लगाएं। ताकि एजेंसी को खरीदारी करने में किसी तरह की परेशानी न हो।

    उल्लेखनीय है कि सरकार ने 15 मार्च से समर्थन मूल्य पर सरसों की सरकारी खरीद शुरू कर दी है। इसके तहत प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सरसों की सरकारी खरीद के लिए जिले की एकमात्र बल्लभगढ़ अनाज मंडी को चुना गया है।

    पिछले साल में सरसों का सरकारी रेट

    वहीं, पिछले साल सरकार के साथ-साथ निजी व्यापारियों ने भी काफी ऊंचे दामों पर सरसों खरीदी थी। पिछले साल निजी व्यापारियों ने 6000 रुपये प्रति क्विंटल तक सरसों खरीदी थी। इस बार सरसों के बाजार में आने के बाद ही पता चलेगा कि निजी व्यापारी ज्यादा खरीदेंगे या सरकार ज्यादा खरीदेगी।

    यह भी पढ़ें : दिल्ली में बिजली की बढ़ती मांग कैसे पूरी होगी? 2030 तक का प्लान तैयार

    comedy show banner