Haryana Nikay Chunav: भाजपा ने घोषित किए वार्ड प्रत्याशियों के नाम, इस समुदाय पर जताया सबसे अधिक भरोसा
मेयर पद के लिए प्रत्याशी घोषित करने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने नगर निगम के 46 वार्डों के लिए भी अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। जो सूची जारी की गई है उसमें एक तिहाई से अधिक टिकट गुज्जर समुदाय के लोगों को दिए गए हैं। सूची में दो सिख तीन जाट तीन पंजाबी तीन वैश्य समुदाय से और पांच ब्राह्मण समुदाय से हैं।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। मेयर पद के लिए प्रत्याशी घोषित करने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने नगर निगम के 46 वार्डों के लिए भी अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। जो सूची जारी की गई है, उसमें एक तिहाई से अधिक टिकट गुज्जर समुदाय के लोगों को दिए गए हैं।
सूची में दो सिख, तीन जाट, तीन पंजाबी, तीन वैश्य समुदाय से और पांच ब्राह्मण समुदाय से हैं।
सूची के अनुसार, वार्ड नंबर एक से मुकेश डागर और वार्ड नंबर दो से राजेश डागर को टिकट मिला है, जो जाट समुदाय से हैं। इसके अलावा एक अन्य जाट उम्मीदवार रूमा को वार्ड नंबर 39 से टिकट मिला है।
गुर्जर उम्मीदवारों में वार्ड नंबर पांच से शीतल देवी, सात से सविता भड़ाना, आठ से राकेश लोहिया, 11 से बबीता भड़ाना, 17 से कर्मबीर बैसला, 18 से शोभा चंदीला, 19 से जगत सिंह फागना, 20 से दीपक बैसला, 21 से वीरेंद्र भड़ाना, 22 से हरेंद्र भड़ाना, 23 से गजेंद्र भड़ाना, 24 से अजय प्रताप भड़ाना, 27 से सरोज शीशराम, 29 से विजय बैसला,
वार्ड नंबर 30 से अनिल नागर, वार्ड नंबर 32 से विनोद भाटी, वार्ड नंबर 40 से नवीन चेची और वार्ड नंबर 44 से प्रदीप टोंगर को टिकट दिया गया है। टिकट मिलने के बाद ये उम्मीदवार पार्टी जिला मुख्यालय पहुंचे और जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा और जिला प्रभारी नरेंद्र वत्स से मुलाकात की।
पंजाबी व सिख वर्ग में इन्हें मिला टिकट
वार्ड नंबर 9 से संगीता भाटिया, वार्ड नंबर 13 से हरिकृष्ण गिरोटी, वार्ड नंबर 15 से जसवंत सिंह, वार्ड नंबर 16 से मनोज नासवा, वार्ड नंबर 36 से कुलदीप सिंह साहनी को टिकट मिला है।
वैश्य समुदाय की झोली में आए तीन टिकट
भाजपा ने 46 वार्डों में से सिर्फ तीन वार्डों में वैश्य समुदाय के लोगों को टिकट दिया है। इनमें वार्ड 31 से शैफाली सिंगला, वार्ड नंबर 37 से मनोज अग्रवाल और वार्ड 41 से महेश गोयल को टिकट मिला है।
ब्राह्मण वर्ग के हिस्से आए पांच टिकट
ब्राह्मण वर्ग से वार्ड नंबर चार से संगीता भारद्वाज, 26 से लाल कुमार मिश्रा, 28 से अमित भारद्वाज, 35 से सचिन शर्मा, 38 से अनीता कुमारी को टिकट मिला है।
इनको भी मिला टिकट
अन्य श्रेणियों में अनुसूचित जाति से निवर्तमान मेयर सुमन बाला वार्ड नंबर 12 से पार्षद के लिए चुनाव लड़ेंगी। वार्ड तीन से रवि कश्यप, छह से गायत्री देवी, 10 से भगवान सिंह, 14 से नरेश नंबरदार, 25 से सीमा सुमंत, 33 से ज्योति सिलानी, 34 से संजीव कुमार, 42 से योगेंद्र सैनी बुद्धा, 43 से स्वराज सिंह राजपूत, 45 से किरण बाला और 46 से सोहनवीर बैरागी को टिकट दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।