Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Greenfield Expressway: नोएडा एयरपोर्ट को जोड़ेगा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे, इस दिन से शुरू होगा यातायात

    By Parveen Kaushik Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sun, 20 Apr 2025 02:24 PM (IST)

    दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से नोएडा एयरपोर्ट तक बनने वाले ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का काम तेजी से चल रहा है। मोहना में पिलर और गर्डर लग चुके हैं यमुना नद ...और पढ़ें

    Hero Image
    ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे: नोएडा एयरपोर्ट को जोड़ने वाले एक्सप्रेसवे पर काम तेज हुआ। जागरण

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक बन रहे ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के काम ने गति पकड़ ली है। मोहना गांव में सड़क के ऊपर पिलर बना दिए गए हैं और गर्डर भी रख दिए गए हैं। 

    यहां पर एक्सप्रेस-वे के उतार-चढ़ाव भी बनाए जाने हैं। यमुना नदी से मोहना इंटरचेंज व अन्य स्थानों पर एक्सप्रेस-वे की सड़कें तेजी से बनाई जा रही हैं। यमुना नदी पर पुल निर्माण का काम तेज गति से चल रहा है। यह पुल छह लेन का बनाया जाएगा। पुल का काम इसी साल पूरा हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगले साल हो जाएगा एक्सप्रेस-वे पर यातायात शुरू

    अगले साल एक्सप्रेस-वे पर यातायात शुरू हो जाएगा। बता दें कि ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे सेक्टर-65 के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे लिंक रोड से शुरू हो रहा है। 31 किलोमीटर लंबे इस मार्ग का सात किलोमीटर हिस्सा उत्तर प्रदेश और 24 किलोमीटर हिस्सा हरियाणा में बनेगा।

    फरीदाबाद के 12 गांवों की जमीन अधिग्रहित की जा चुकी है। एक्सप्रेस-वे पर कई स्थानों पर निर्माण कार्य शुरू हो गया है।

    हजार एकड़ जमीन का हुआ अधिग्रहण

    भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने फरीदाबाद को नोएडा हवाई अड्डे से जोड़ने के लिए सोतई, मच्छगर, बहबलपुर, फफूंडा, पनहेड़ा खुर्द, गढ़खेड़ा, नरहावली, छायंसा, हीरापुर, नरियाला, मोहना, बाघपुर, नंगलिया, सोलदा, भोलदा गांवों की हजारों एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है।

    कई हाईवे होंगे सीधे कनेक्ट

    ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे सबसे पहले दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से शुरू होगा। इसके बाद कुंडली-गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रेसवे के जरिए इसे सीधे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जोड़ा जाएगा। इस एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से भी होगी। यमुना एक्सप्रेसवे के लिए भी कनेक्टिविटी दी जाएगी। ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे को नेशनल हाईवे फरीदाबाद से भी जोड़ा जाएगा।

    1660 करोड़ का है बजट

    ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण का ठेका एप्को इंफ्राटेक कंपनी को दिया गया है। इसके निर्माण पर 1660.50 करोड़ रुपये खर्च होंगे। निर्माण कंपनी ने कई स्थानों पर एक्सप्रेसवे का निर्माण शुरू कर दिया है। दावा है कि अगले साल ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे छह लेन का बनकर पूरी तरह तैयार हो जाएगा और इस पर वाहन फर्राटा भर सकेंगे। इसके दोनों तरफ ग्रीन बेल्ट भी विकसित की जाएगी। मार्ग पूरी तरह हरा-भरा नजर आएगा।

    यमुना नदी पर हो जाएंगे कई पुल

    इस एक्सप्रेसवे के लिए यमुना नदी पर मोहना में पुल बनाया जा रहा है। इससे पहले मंझावली में पुल बनाया जा चुका है। इस पर यातायात शुरू भी हो चुका है। केजीपी के लिए भी पुल बनाया गया है।

    फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद के बीच कनेक्टिविटी के लिए भी पुल बनाया जाएगा। मोहना में दो लेन का पुल पहले ही बन चुका है। कालिंदी कुंज के पास यमुना नदी पर भी पुल बनाया गया है।

    यह भी पढ़ें: होने वाली पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति के हाथ-पैर तोड़े, अब युवक की मौत, परिवार और पड़ोसी सदमे में