Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरीदाबाद में एक्शन में पुलिस, धड़ाधड़ काट रहे चालान, लेकिन सुधर नहीं रहे हालात; हादसों का खतरा बरकरार

    By Parveen Kaushik Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sat, 03 May 2025 04:14 PM (IST)

    फरीदाबाद में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। पुलिस चालान तो खूब काट रही है पर अधिकतर चालक जुर्माना नहीं भर रहे जिससे हादसों का खतरा बना हुआ है। पिछले साल काटे गए करोड़ों के चालानों में से कुछ का ही भुगतान हुआ है। ऐसे में कैसे सुधरेंगे हालात यह एक बड़ा सवाल है।

    Hero Image
    कैसे सुधरेंगे हालात, खूब हो रहे चालान, चालक नहीं कर रहे भुगतान। जागरण

    प्रवीण कौशिक, फरीदाबाद। अक्सर देखने में आता है कि सड़क हादसों का मुख्य कारण यातायात नियमों का पालन न करना है। कई बार वाहन चालक तेज गति से वाहन चलाते हैं तो कई गलत दिशा में वाहन चलाते हैं। ओवरलोडिंग समेत अन्य कारणों से हादसे हो रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसलिए पुलिस सख्ती बरतते हुए ऐसे वाहन चालकों पर आर्थिक दंड के तौर पर चालान कर रही है। ताकि वाहन चालक सुधर जाएं और सड़क हादसों में कमी आए। लेकिन देखने में आया है कि अधिकांश वाहन चालक चालान का भुगतान नहीं कर रहे हैं। जब जेब पर बोझ नहीं पड़ेगा तो ऐसे वाहन चालक सुधरने को तैयार नहीं हैं। बार-बार नियमों का उल्लंघन हो रहा है।

    पिछले साल 45.85 करोड़ के चालान काटे गए लेकिन इनमें से सिर्फ 10.81 करोड़ का ही भुगतान हो सका। बाकी वाहन चालक बिना जुर्माना राशि चुकाए बेखौफ होकर सड़कों पर वाहन दौड़ा रहे हैं। बता दें कि यातायात पुलिस रोजाना करीब दो हजार चालान काट रही है।

    कई चालान सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरों से भी काटे जाते हैं। इन कैमरों की निगरानी कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से की जाती है। वहां बैठे पुलिसकर्मी देखते हैं कि कौन नियमों का उल्लंघन कर रहा है।

    कई बार हुआ चालान, फिर भी दौड़ा रहे वाहन

    पुलिस विभाग उन लोगों का डाटा निकाल रहा है, जिनका एक से अधिक बार चालान हुआ है। इस डाटा से पता चलता है कि जिले में 200 से अधिक ऐसे वाहन चालक हैं, जिनका 100 से अधिक बार चालान हुआ है। एक हजार से अधिक ऐसे वाहन चालक हैं, जिनका 20 से अधिक बार चालान हुआ है।

    चलाया अभियान, लेकिन कारगर नहीं

    ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे वाहनों की पहचान के लिए अभियान शुरू किया है। 90 दिनों के भीतर चालान का भुगतान न करने वाले वाहन चालकों के वाहन जब्त किए जा रहे हैं। अब तक एक हजार से अधिक ऐसे वाहन चालकों को रोककर चालान का भुगतान करवाया जा चुका है। मौके पर अगर उनके कोई दस्तावेज गायब पाए जाते हैं तो वाहन जब्त कर लिया जाता है।

    तीन महीने में खूब किए चालान

    इस साल जनवरी से मार्च तक दो लाख से ज्यादा चालान काटे गए हैं और 1.86 करोड़ रुपये जुर्माना लगाया गया है। इनमें सबसे ज्यादा 56,796 चालान दोपहिया वाहन चालकों के काटे गए।

    इनमें शराब पीकर वाहन चलाने के 1689, गलत दिशा में वाहन चलाने के 18079, वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल करने के 634, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने के 4111, ओवर स्पीडिंग के 16573, बिना हेलमेट के 56796, बिना सीट बेल्ट के 3023, नो एंट्री के 7232, लेन बदलने के 4568, गलत पार्किंग के 42374, ब्लैक फिल्म के 2630, बुलेट बाइक से पटाखे बजाने के 247 चालान शामिल हैं।

    चार साल में सड़क हादसे

      वर्ष   हादसे   मौत   घायल
     2021    505   211    423
    2022    589   253    452
    2023    598   271    485
    2024    592   231    469

    पुलिस का पहला प्रयास वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है। इसके बाद ही चालान काटा जाता है। कई वाहन चालक चालान का भुगतान नहीं कर रहे हैं। ऐसे वाहन चालकों की पहचान की जा रही है। उनके वाहन जब्त किए जा सकते हैं। वाहन चालकों से अपील है कि वे नियमों का पालन करें और चालान कटने पर समय पर उसका भुगतान करें।

    -जयवीर राठी, डीसीपी ट्रैफिक

    यह भी पढ़ें: Ayushman Card Benefits: आयुष्मान कार्ड बुजुर्गों के लिए नई उम्मीद, इन बीमारियों का भी हो रहा फ्री इलाज