Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    फरीदाबाद में कार की टक्कर से खेड़ी पुल थाने में तैनात एसपीओ की मौत, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे हुआ हादसा

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 12:17 PM (IST)

    Faridabad Accident फरीदाबाद में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर खेड़ी पुल थाने में तैनात एसपीओ की कार से टक्कर में मौत हो गई। एसपीओ ड्यूटी खत्म कर स्कूटी से घर जा रहे थे तभी सेक्टर-31 के पास हादसा हुआ। टक्कर के बाद स्कूटी में आग लग गई और एसपीओ अतेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    Hero Image
    खेड़ीपुल थाने में तैनात एसपीओ की दर्दनाक मौत हो गई।

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। खेड़ीपुल थाने में तैनात एसपीओ की दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-31 के पास कार की टक्कर से मौत हो गई। एसपीओ स्कूटी से अपने घर जा रहा था। पुलिस के अनुसार टक्कर के बाद स्कूटी में आग भी लग गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टक्कर मारने वाली कार भी आगे से क्षतिग्रस्त हो गई। चालक मौके से फरार हो गया। सेक्टर-31 थाना प्रभारी के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल के शवगृह में भेज दिया गया। वहीं कार चालक की तलाश की जा रही है।

    मोलड़बंद दिल्ली के रहने वाले अतेंद्र खेड़ीपुल थाने में एसपीओ थे। वह शनिवार रात को ढाई बजे ड्यूटी खत्म करके स्कूटी से घर जा रहे थे। तभी सेक्टर-31 के पास दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर पीछे से एक तेज रफ्तार कार ने उनको टक्कर मार दी।

    टक्कर लगने के बाद स्कूटी उछलकर डिवाइडर से लगी। इसके बाद स्कूटी में आग लगी। हादसे में कुछ देर बाद ही अतेंद्र ने दम तोड़ दिया। टक्कर के बाद कार का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया।

    मौके पर मौजूद लोगों ने डायल 112 को सूचना दी। पुलिस ने कार को अपने कब्जे में लिया। वहीं हादसे की सूचना खेड़ीपुल थाना और मृतक के स्वजन को दी।

    यह भी पढ़ें- सालों बाद मिले बचपन के दोस्तों का दर्दनाक अंत, हुआ कुछ ऐसा कि बुझ गए तीन घरों के चिराग

    यह भी पढ़ें- फरीदाबाद में आगरा नहर के पास जानलेवा मांझे से मेट्रो कर्मी की गर्दन कटी, नाजुक हालत में आईसीयू में भर्ती

    यह भी पढ़ें- फरीदाबाद में सड़क हादसे में सिविल इंजीनियर की मौत, अस्पताल पर लापरवाही का आरोप