Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरीदाबाद में आगरा नहर के पास जानलेवा मांझे से मेट्रो कर्मी की गर्दन कटी, नाजुक हालत में आईसीयू में भर्ती

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 06:34 PM (IST)

    फरीदाबाद में नौकरी पर जा रहे जवां गांव के युवक की गर्दन आगरा नहर के पास जानलेवा मांझे से कट गई। गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया है। रामवीर का बेटा उधम दिल्ली मेट्रो में कार्यरत है। घटना सोतई गांव के पास हुई। दो वर्ष पहले उधम के पिता की मौत हो चुकी है। डॉक्टर ने युवक की हालत नाजुक बताई है।

    Hero Image
    जानलेवा मांझे के गर्दन कटने से युवक की हालत गंभीर।

    फरीदाबाद, सुभाष डागर। नौकरी पर जाते समय सोतई गांव के पास आगरा नहर किनारे की सड़क पर जानलेवा मांझे से जवां गांव के एक युवक की गर्दन कट गई। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

    स्थानीय लोगों ने युवक को उपचार के लिए सेक्टर-आठ स्थित निजी अस्पताल के भर्ती कराया है। जहां डाक्टरों ने युवक को आईसीयू में भर्ती कर लिया है।

    जवां के रहने वाले मान सिंह मलिक ने बताया कि उनके छोटे भाई रामवीर का बेटा उधम दिल्ली मेट्रो में ग्राहक सेवा कार्यकारी के पद पर कार्यरत है।

    वह सोमवार को आगरा नहर के रास्ते मेट्रो में सफर कर दिल्ली मेट्रो में नौकरी करने के लिए जा रहा था। सोतई गांव के पास पहुंचते ही मांझे से उसकी गर्दन कट गई।

    उन्होंने बताया कि इस अस्पताल में उनके बड़े भाई का बेटा बाउंसर के तौर पर कार्य करता है। उसने जब उधम को देखा तो इस घटना की सूचना स्वजन को दी। सूचना मिलने पर स्वजन अस्पताल में पहुंचे।

    डाॅक्टरों ने युवक का ऑपरेशन कर आईसीयू में भर्ती कर दिया है। मान सिंह मलिक ने बताया कि उधम के पिता की करीब दो वर्ष पहले मौत हो चुकी है।

    उधम की एक छोटी बहन जो की पढ़ाई कर रही है। एक उसकी मां है। यह हादसा होने के बाद स्वजन सदमे में है। डाॅक्टर ने कहा है कि अभी युवक की हालत नाजुक बनी हुई है।

    शनिवार जन्माष्टमी वाले दिन सोतई के रहने वाला जवाहर की बाइक पर सेक्टर-62 से फल व सब्जी खरीद कर ले जाते समय जान लेवा मांझे से गर्दन कट गई थी। उसका भी ऑपरेशन किया गया है। 

    यह भी पढ़ें- फर्जी पुलिसवाला बनकर महज आठ हजार रुपये के लिए रचा कांड... फरीदाबाद में बिहार के दो युवक गिरफ्तार

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें