फर्जी पुलिसवाला बनकर महज आठ हजार रुपये के लिए रचा कांड... फरीदाबाद में बिहार के दो युवक गिरफ्तार
फरीदाबाद में बिहार से आए युवक का अपहरण कर फिरौती मांगने वाले दो आरोपित गिरफ्तार हुए हैं। आरोपितों ने पुलिसकर्मी बनकर युवक के भाई से फिरौती मांगी थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है जिनकी पहचान राजेश और दीपक के रूप में हुई है। उन्होंने पिंटू नामक युवक का अपहरण कर उसे सरस्वती कॉलोनी में बंधक बनाकर रखा था।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। युवक का अपहरण करके उसके परिवार से पुलिसकर्मी बनकर मामले को रफा-दफा करने के नाम पर रुपये मांगने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों में सरस्वती काॅलोनी के रहने वाले राजेश और दीपक शामिल है।
धीरज नगर में रहने वाले ज्ञानचंद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका छोटा भाई पिंंटू किसी काम से बाहर गया था। शाम तक भी वह वापस नहीं आया तो भाई को काॅल किया।
पिंटू ने काॅल नहीं उठाया, जिस पर थोड़ी देर जब दोबारा कॉल किया तो एक अन्य व्यक्ति ने फोन उठाया। उसने कहा कि वह पुलिस कांस्टेबल बोल रहा हैं।
कहा कि उनके छोटे भाई को अवैध पिस्तौल के साथ पकड़ा गया है। अगर उसे छुड़वाना है तो आठ हजार रुपये लेकर सरस्वती काॅलोनी के नए पुल के पास आ जाओ।
ज्ञानचंद को पुलिसकर्मी की बातों पर शक हुआ। उन्होंने पल्ला थाना में शिकायत दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए क्राइम ब्रांच बदरपुर बार्डर को जांच में लगाया गया।
पुलिसकर्मियों ने काॅल ट्रेस करते हुए आरोपित राजेश और दीपक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह नया पल्ला पुल के पास घूम रहे थे।
तभी उनकी नजर पिंटू पर पड़ गई। दोनों को रुपये की जरूरत थी। वह पिंटू को अपनी बाइक पर बैठाकर सरस्वती काॅलोनी ले गए।
वहां उसको एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद उसके भाई से फोन करके फिरौती मांगी। दोनों आरोपितों को एक दिन के रिमांड पर लिया गया है।
यह भी पढ़ें- फरियादियों की शिकायतों पर पुलिस हेडक्वार्टर का बड़ा एक्शन... ताजा फरमान से अटकीं थाना प्रभारियों की सांसे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।