फरियादियों की शिकायतों पर पुलिस हेडक्वार्टर का बड़ा एक्शन... ताजा फरमान से अटकीं थाना प्रभारियों की सांसे
फरीदाबाद में थाना प्रभारियों में हड़कंप मचा है। पुलिस मुख्यालय ने 1 से 10 अगस्त तक की उनके काम की रिपोर्ट तलब कर ली है। शिकायतें मिली थीं कि वे कुर्सी पर नहीं मिलते जिससे फरियादी परेशान होते हैं। अब उन्हें बताना होगा कि उन्होंने किन मामलों पर काम किया और कितनी फरियादें सुनी। मुख्यालय नई गाइडलाइन भी तैयार कर रहा है।

दीपक पांडेय, फरीदाबाद। अपनी कुर्सी संभालने के बजाय इधर-उधर घूमने वाले थाना प्रभारियों की अब खैर नहीं। काम करने के बजाय समय काटने वाले थाना प्रभारियों पर पुलिस मुख्यालय की नजर गढ़ गई है। मुख्यालय ने थाना प्रभारियों की एक से 10 अगस्त की इन और आउट रिपोर्ट मांगी है।
इस आदेश के आते ही थाना प्रभारियों में हड़कंप सा मच गया है। ऐसा पहली बार हुआ है कि जब मुख्यालय की ओर से एसएचओ के मूवमेंट को लेकर जानकारी मांगी गई है। थाना प्रभारी अपनी रिपोर्ट तैयार करने में जुट गए है।
बताया जा रहा है कि मुख्यालय के पास अलग-अलग माध्यम से शिकायत पहुंची है कि थाना प्रभारी कुर्सी पर मौजूद नहीं रहते हैं। जिसकी वजह से फरियाद लेकर आए लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ता है।
हालांकि लिखित शिकायत थाने में मुंशी की ओर से ले ली जाती है, लेकिन कई बड़े मामलों में थाना प्रभारियों की आवश्यकता पड़ती है, लेकिन थाना प्रभारी थाने में मिलते ही नहीं है। कई बाद पेंचीदा मामलों में फरियादियों को संभालने में भी परेशानी पेश आती है।
थाना प्रभारियों को देनी होगी ये जानकारी
थाना प्रभारियों को अपनी रिपोर्ट में बताना होगा कि उन्होंने 1 से 10 अगस्त तक किन-किन मामलों को लेकर काम किया। अपने स्टेशन पर कितने लोगों की फरियाद सुनी और उनका समाधान किया।
इसके साथ ही प्रतिदिन थाने में कितनी रिपोर्ट दर्ज होती हैं। इस रिपोर्ट को लेकर थाना प्रभारी दबी जुबान से कह रहे हैं कि स्टाफ की कमी के कारण वर्कलोड अधिक होता है।
उनको कोर्ट से लेकर फील्ड तक के मामलों में निपटना पड़ता है। बताया जा रहा है कि मुख्यालय की ओर से नई गाइडलाइन तैयार की जा रही है। जिसमें थाना प्रभारियों का फरियाद सुनने का समय निश्चित किया जाएगा।
इससे पुलिस की कार्यशैली में सुधार के तौर पर देखा रहा है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सभी थाना प्रभारी अपनी रिपोर्ट बनाने में जुटे हैं। कुछ की ओर से रिपोर्ट मुख्यालय भेज भी दी गई है।
यह भी पढ़ें- Faridabad Floods: चांदपुर में बन रहे तालाब तक पहुंचा यमुना का बढ़ा हुआ जलस्तर, लोगों में डर का माहौल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।