फरीदाबाद में पनीर विक्रेता की चाकुओं से गोदकर हत्या, गश्त कर रही पुलिस बस दो मिनट देर पहुंची
फरीदाबाद के बसेवाला कॉलोनी में मवई गांव निवासी प्रवीण चौधरी की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। प्रवीण कॉलोनी में पनीर की दुकान चलाते थे। घटना की सूचना पुलि ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। फरीदाबाद थाने के अंतर्गत बसेलवा काॅलोनी में बृहस्पतिवार रात पनीर विक्रेता की चाकू गोदकर हत्या कर दी। जहां झगड़ा हो रहा था, वहीं पुलिस की गाड़ी गश्त पर थी। पुलिस दो मिनट देरी से पहुंची तब तक बदमाश अपना काम कर चुके थे। पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर एक नामजद सहित अन्य के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
जगदीश ने पुलिस को दी जानकारी
शुरुआती जांच में पता चला है कि पुलिस ने नामजद आरोपित को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ जारी है। मवई गांव के पास सनराइज काॅलोनी में रहने वाले जगदीश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह मूलत: जेवर के नंगला भटोना गांव के रहने वाले हैं लेकिन साढ़े तीन दशक से यहां रह रहे हैं। उनका बेटा प्रवीन चौधरी भी इसी गांव के पास राजेंद्र नगर में पत्नी सुलेखा, बेटी दिशा व बेटा कुणाल के साथ रहता था। वह बसेलवा काॅलोनी में पनीर की दुकान करता था।
बिट्टू को फोन कर बुला लिया
रात करीब 11 बजे दुकान बंद कर अपने सहायक धर्मेंद्र के साथ बाइक पर घर के लिए निकला था। धर्मेंद्र इसी कालोनी में रहता है। उसके घर के सामने एक परचून की दुकान से कुछ सामान लेने के लिए प्रवीन रुक गया। दुकान पर पहले से ही दो युवक खड़े थे। यहां सामान लेने को लेकर प्रवीन और वहां खडे़े युवकों के बीच कहासुनी हो गई। इस दौरान धर्मेंद्र ने प्रवीन के दोस्त अभय सौरोत उर्फ बिट्टू को फोन कर बुला लिया।
एक आरोपित का नाम है राजा
उधर, आरोपित एक युवक ने भी अपने दोस्तों को बुला लिया। आरोपितों ने प्रवीन पर हमला कर दिया। चाकू से चार वार किए गए। तीन छाती पर और एक सिर में। सहायक धर्मेंद्र व बिट्टू ने बीच-बचाव किया लेकिन बात नहीं बनी। घायल होने पर बेटे को बिट्टू व धर्मेंद्र अस्पताल लेकर गए लेकिन वहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। एक आरोपित का नाम राजा पता लगा है। उस पर मुकदमे भी दर्ज बताए जा रहे हैं।
काश...दो मिनट पहले पहुंचती पुलिस
प्रवीन के चाचा हरिओम व रविंद्र सिंह ने बताया कि मौके पर एक सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। उसमें झगड़े की फुटेज आ रही है। किस तरह आरोपितों ने प्रवीन को पकड़ा और फिर उस पर चाकू मारे गए। इस दौरान वहां पुलिस की गाड़ी भी खड़ी नजर आ रही है। पुलिसकर्मी उतरकर भीड़ की तरफ गए भी थे लेकिन तब तक आरोपितों ने चाकू से वार कर दिया था। यदि पुलिस दो मिनट पहले पहुंच जाती तो प्रवीन बच सकता था। पुलिस ने मौके से एक आरोपित को हिरासत में ले लिया था और उसे थाना पुलिस को सौंप दिया।
मरने से कुछ देर पहले पत्नी से की थी बात
मृतक प्रवीन की पत्नी सुलेखा ने बताया कि करीब 11 बजे उसकी पति से बात हुई थी। तब पांच मिनट में घर आने की बात कह रहे थे। रोते हुए यह भी बताया कि उसे तो काफी देर तक यह भी नहीं बताया कि उसके पति की हत्या हो गई है। बल्कि यह कहते रहे कि एक्सीडेंट हो गया है। उसने अपने सहायक पर भी शक जाहिर किया है। मामले के जांच अधिकारी गजेंद्र सिंह का कहना है कि फुटेज की जांच की जा रही है। जल्द सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।