फरीदाबाद में दो लोगों ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
जिले में अलग-अलग जगह पर दो लोगों ने फांस लगाकर अपनी जान दे दी। सेक्टर-88 में अमोलिक टावर के फ्लैट में 28 वर्षीय नीरज ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि वह दिमागी तौर पर परेशान था और अवसाद में था। दोनों घटनाओं की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल भेज दिया।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। जिले में अलग-अलग जगह पर दो लोगों ने फांस लगाकर अपनी जान दे दी। सेक्टर-88 में अमोलिक टावर के फ्लैट में 28 वर्षीय नीरज ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि वह दिमागी तौर पर परेशान था और अवसाद में था।
दूसरी ओर गांव पन्हैडा खुर्द में 40 वर्षीय शख्स ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। शख्स की पहचान ओम दत्त के रूप में हुई है। दोनों घटनाओं की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल भेज दिया। साथ ही पुलिस ने दोनों मामलों की जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।