Faridabad News: CM मनोहर लाल के सामने लगाए मोनू मानेसर के समर्थन में नारे, तो उठा ले गई पुलिस
भाजपा के पन्ना प्रमुख सम्मेलन में मोनू मानेसर के समर्थन में नारे लगाने वाले व काला कपड़ा लहराने की कोशिश में एक युवक को पुलिस पकड़ कर बाहर ले गई। इस युवक का नाम राजू बताया जाता है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जैसे ही अपना भाषण शुरू किया तो भाजपा कार्यकर्ताओं के दाहिने ओर से एक युवक उठा और नारे लगाना लगा कि मोनू मानेसर को निर्दोष फंसाया गया है।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। भाजपा के पन्ना प्रमुख सम्मेलन में मोनू मानेसर के समर्थन में नारे लगाने वाले व काला कपड़ा लहराने की कोशिश में एक युवक को पुलिस पकड़ कर बाहर ले गई। इस युवक का नाम राजू बताया जाता है।
'जिन्होंने बलिदान दिया, उन्हें बलिदानी का दर्जा दो...'
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जैसे ही अपना भाषण शुरू किया तो भाजपा कार्यकर्ताओं के दाहिने ओर से एक युवक उठा और नारे लगाना लगा कि मोनू मानेसर को निर्दोष फंसाया गया है, उसके बारे में बोलो। नूंह में बृज मंडल यात्रा में जिन्होंने बलिदान दिया है, उन्हें बलिदानी का दर्जा दो।
नारों को सुनने के बाद आसपास खड़ी पुलिस तुरंत हरकत में आई और पुलिस के जवान उसे काबू कर बाहर ले गए।इस बाबत पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया गया कि युवक को हिरासत में लिया गया है या छोड़ दिया गया, पर यही जवाब मिला कि इस घटना के बारे में कुछ नहीं पता।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।