Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Faridabad टू Noida-गाजियाबाद जाना होगा आसान, मंझावली पुल तैयार; पढ़ें पूरी डिटेल

    Updated: Mon, 28 Apr 2025 11:00 AM (IST)

    मंझावली पुल बनने से फरीदाबाद नोएडा और गाजियाबाद के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होने की उम्मीद है। एफएनजी परियोजना की डीपीआर तैयार है और सरकार के निर्णय का इंतजार है। इस परियोजना से ग्रेटर फरीदाबाद के निवासियों को सबसे ज्यादा फायदा होगा और रियल एस्टेट में उछाल आने की संभावना है। कनेक्टिविटी सुधरने से निवेशकों का रुझान बढ़ेगा।

    Hero Image
    मंझावली पुल तैयार, एफएनजी का इंतजार, सीएम की बैठक से उम्मीद

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। यमुना नदी पर मंझावली पुल बनने के बाद अब लोगों को फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद परियोजना पर काम जल्द शुरू होने उम्मीद है। इस परियोजना की डीपीआर बन चुकी है।

    केवल सरकार को निर्णय लेना है कि काम कब से शुरू होगा। चार मई को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में होने वाली फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण की बैठक में परियोजना के काम पर मुहर लग सकती है।

    इस कनेक्टिविटी से नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद से कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी। मंझावली पुल निर्माण पूरा हो चुका है। केवल उत्तर प्रदेश के शासन को अपने हिस्से की जमीन में सड़क बनानी है।

    उधर, केजीपी से कनेक्टिविटी के लिए मोहना मार्ग को चार लेन बनाने का काम चल रहा है। इन कनेक्टिविटी का सीधा और सबसे अधिक फायदा ग्रेटर फरीदाबाद के निवासियों को होगा। रियल एस्टेट बूम पर आने की पूरी संभावना है। कनेक्टिविटी के रास्ते खुलने से बिल्डरों की बांछे खिली हुई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिलहाल दिल्ली से है कनेक्टिविटी

    यदि नोएडा, ग्रेटर नोएडा या गाजियाबाद जाना हो तो दिल्ली से होकर जाना पड़ता है। इसमें घंटों लग जाते हैं। यही कारण है कि तीनों जिलों के लोग आने-जाने कतराते हैं। इसका सीधा असर विभिन्न कारोबार पर भी हो रहा है। यहां ग्रेटर फरीदाबाद के रूप में नया शहर विकसित हो रहा है। ढाई लाख से अधिक लोग 35 से अधिक सोसायटी में रह रहे हैं।

    पड़ोसी जिलों से सीधी व सुगम कनेक्टिविटी होना बेहद जरूरी है। मंझावली और एफएनजी परियोजना बहुत जरूरी है। सरकार इस दिशा में काम कर रही है। कनेक्टिविटी से रियल एस्टेट बूम करेगा और निवेशकों का रुझान ग्रेटर फरीदाबाद की ओर बढ़ेगा। - राकेश गुप्ता, प्रबंध निदेशक, आरपीएस ग्रुप

    ग्रेटर फरीदाबाद में तेजी से रिहायश बढ़ रही है। अब कनेक्टिविटी बेहतर होने से इसका लाभ भी मिलेगा। इसके बाद रियल एस्टेट में भी तेजी आएगी। यमुना नदी पर पुल बनने से उत्तर प्रदेश के तीन शहर बेहद नजदीक हो गए हैं। वहां के लोग यहां कारोबार करेंगे और इसका सभी को लाभ होगा। - नरेश मलिक, चेयरमैन, मनसा ग्रुप

    सरकार भी बेहतर कनेक्टिविटी की दिशा में काम कर रही है। आने वाले कुछ ही साल में फरीदाबाद में सबसे अधिक निवेश होगा। एनसीआर से लोग यहां रहने आएंगे। उनके लिए ग्रेटर फरीदाबाद में बेहतर आशियाने तैयार किए जा रहे हैं। - संदीप अग्रवाल, निदेशक औरिक ग्रुप

    यह भी पढ़ें- फरीदाबाद डंपिंग स्टेशन पर ही होगा कूड़ा निस्तारण प्लांट, समस्या का होगा समाधान!

    हां यह बात बिल्कुल सही है कि विकास के लिए पड़ोसी जिलों व राज्यों से बेहतर कनेक्टिविटी होना बेहद जरूरी है। इस दिशा में अब तेजी से हो रहा है। एफएनजी बन जाए तो सोने पर सुहागा हो जाएगा। लोग एक से दूसरे जिले में निवेश कर सकेंगे। - सचिन गर्ग, निदेशक, पीपी एस्टेट

    बेहतर कनेक्टिविटी ग्रेटर फरीदाबाद के विकास में अहम भूमिका अदा करेगी। मंझावली पुल निर्माण पूरा हो गया है। अभी कनेक्टिविटी की दिशा में और कई काम चल रहे हैं। ग्रेटर फरीदाबाद में स्टेडियम व टाउन पार्क भी बनवाया जाएगा। मास्टर रोड बनाई जा रही है। पेयजल व सीवरेज सिस्टम को बेहतर किया जा रहा है। - राजेश नागर, विधायक, तिगांव

    मंझावली पुल की दोनों ओर की अप्रोच सड़क भी बना दी हैं। उत्तर प्रदेश सरकार अप्रोच सड़क से आगे अपने हिस्से पर सड़क बनाएगी। एफएनजी की डीपीआर तैयार है। सरकार का आदेश आते ही इस दिशा में काम शुरू हो जाएगा। मोहना मार्ग को चार लेन बनाने का काम तेजी से चल रहा है। - प्रकाश लाल, कार्यकारी अभियंता, लोक निर्माण विभाग