Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरीदाबाद डंपिंग स्टेशन पर ही होगा कूड़ा निस्तारण प्लांट, समस्या का होगा समाधान!

    Updated: Thu, 24 Apr 2025 08:08 PM (IST)

    फरीदाबाद में कूड़े की समस्या से निपटने के लिए निगम डंपिंग स्टेशन पर ही निस्तारण प्लांट लगाने की योजना बना रहा है। इससे कूड़े को तुरंत निस्तारित किया जा सकेगा और लोगों को परेशानी नहीं होगी। मुजेड़ी और प्रतापगढ़ में पहले से ही प्लांट चल रहे हैं और जल्द ही डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए एजेंसी भी नियुक्त की जाएगी।

    Hero Image
    डंपिंग स्टेशन पर ही प्लांट लगाएगा निगम, डबुआ कालोनी में 150 टन कूड़ा होगा निस्तारित

    दीपक पांडेय, फरीदाबाद। कूड़े की समस्या का समाधान निकालने के लिए अब निगम डंपिंग स्टेशन पर ही निस्तारण प्लांट लगाने की योजना तैयार कर रहा है। जिससे जहां पर सारा कूड़ा लाकर एकत्र किया जा रहा है।

    वहीं पर उसको साथ के साथ प्रतिदिन निस्तारित कर दिया जाए। ताकि आसपास के लोगाें को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। अभी तक निगम ने मुजेड़ी और प्रतापगढ़ में निस्तारण प्लांट शुरू किया है।

    कूड़े को निस्तारित करके जो ईंधन तैयार किया जाएगा। वह सीमेंट कंपनी को बेचा जाएगा। मुजेड़ी में प्रतिदिन 150 टन कूड़ा निस्तारित किया जा रहा है। प्रतापगढ़ में 200 टन कूड़ा निस्तारित करने की योजना है।

    हालांकि निगम ने पहले प्रतापगढ़ में 400 टन कूड़ा निस्तारण करने की योजना तैयार की थी। लेकिन लोगों के विरोध की वजह से पीछे हटना पड़ा। इसके साथ ही निगम जल्द ही डोर टू डो कूड़ा कलेक्शन वाली एजेंसी भी नियुुक्त करने वाला है। निगम की ओर से एजेंसी फाइनल करने के लिए फाइल मुख्यालय भेजी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डंपिंग स्टेशन के पास ही निस्तारण प्लांट की बनाने की योजना

    वर्तमान में एनआइटी विधानसभा क्षेत्र में प्रतापगढ़ और डबुआ मिलाकर दो निस्तारण प्लांट होंगे। ऐसे में निगम की योजना है कि हर विधानसभा क्षेत्र का कूड़ा वहीं के डंपिंग स्टेशन पर निस्तारित कर दिया जाए। इससे कूड़ा एक जगह एकत्र भी नहीं होगा।

    हर विधानसभा क्षेत्र में होने से उसका रखरखाव करना भी आसान होगा। इसके साथ ही लोगों का विरोध भी नहीं होगा। अक्सर लोगों की शिकायत रहती है कि दूसरी जगह का कूड़ा लाकर उनके यहां पर डाला जा रहा है।

    कूड़ा निस्तारण को लेकर खुद सीएम रख रहे नजर

    कूड़ा निस्तारण को लेकर खुद सीएम नायब सैनी अधिकारियों से रिपोर्ट ले रहे है। क्योंकि कूड़े को लेकर एनजीटी कई बार सरकार को फटकार लगा चुकी है।

    एनजीटी ने बंधवाड़ी में कूड़ा एकत्र करने पर रोक लगाने के आदेश दिए थे। जिसके बाद निगम अधिकारियों को नई जगह तलाशनी पड़ी।

    निगम के अनुसार एक माह के भीतर डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाली एजेंसी भी नियुक्त कर दी जाएगी। जिससे कूड़े का उठान और उसका निस्तारण सुचारु हो जाएगा। शहर से प्रतिदिन 850 टन कूड़ा निकलता है। जिसमें 500 टन सूखा और 350 टन गीला कूड़ा होता है।

    डबुआ कॉलोनी में कूड़े को वहीं पर निस्तारित किया जाएगा। जहां पर उसको एकत्र किया जाता है। इसके लिए टेंडर लगाए जा चुके हैं।-पद्मभूषण, कार्यकारी अभियंता, स्वच्छ भारत मिशन

    डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन को लेकर एजेंसी फाइनल करने के लिए फाइल सरकार के पास भेजी जा चुकी है। उम्मीद है जल्द ही वहां से मंजूरी मिल जाएगी।-गौरव अंंतिल, अतिरिक्त आयुक्त, नगर निगम