Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Faridabad Nikay Chunav 2025: जांच के बाद AAP की मुख्य प्रत्याशी नीतू मान का नामांकन रद, निशा दलाल लड़ेंगी चुनाव

    Updated: Wed, 19 Feb 2025 12:11 PM (IST)

    Faridabad Nikay Chunav 2025 में बड़ा उलटफेर हुआ है। आम आदमी पार्टी की घोषित प्रत्याशी नीतू मान का नामांकन पत्र जांच के दौरान रद कर दिया गया है। अब उनके स्थान पर अब कवरिंग प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने वाली निशा दलाल फौजदार चुनाव लड़ सकती हैं। नीतू मान का नामांकन रद होने का कारण मतदाता सूची में नाम शामिल न होना बताया गया है। जानिए पूरी खबर।

    Hero Image
    आम आदमी पार्टी ने पहले नीतू मान को मेयर पद का प्रत्याशी बनाया था। फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी(आप) की घोषित प्रत्याशी नीतू मान का नामांकन पत्र जांच के दौरान रद कर दिया गया। उनके स्थान पर अब कवरिंग प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने वाली निशा दलाल फौजदार चुनाव लड़ सकती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यों रद हुआ नीतू मान का नामांकन?

    नीतू मान का नामांकन पत्र रद करने का कारण नगर निगम क्षेत्र के किसी वार्ड की मतदाता सूची में नाम शामिल न होना बताया गया है। आप ने मेयर प्रत्याशी के रूप में डॉ. नीतू मान का नाम घोषित किया था। डा.नीतू मान पृथला विधानसभा क्षेत्र के पियाला गांव की रहने वाली हैं और उनका नाम गांव की मतदाता सूची में शामिल है।

    उन्होंने नामांकन पत्र जमा करने से सात दिन पहले अपना मत पृथला की बजाय 86 विधानसभा क्षेत्र एनआइटी की मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया था, पर यह नगर निगम की मतदाता सूची में दर्ज नहीं हो पाया।

    नीतू मान ने पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट का किया रुख

    इधर नीतू मान ने सोमवार को निर्वाचन अधिकारी व जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतबीर मान को अपना नामांकन पत्र सौंप दिया था। मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच का दिन था।

    जब नीतू मान का नामांकन पत्र के साथ अटैच किए गए कागजात की जांच की तो उसमें उनका नाम शहर के किसी भी वार्ड की मतदाता सूची में दर्ज नहीं था। इधर जांच प्रक्रिया आरंभ होने से पहले से ही नीतू मान ने पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में मामला दायर कर दिया।

    ये पढ़ें-

    Faridabad Mayor Candidate: करोड़ों की मालकिन हैं AAP की नीतू मान, भाजपा या कांग्रेस में कौन दे रहा इन्हें टक्कर?

    24 फरवरी को होगी अगली सुनवाई

    हाई कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई तो की, लेकिन किसी भी तरह का आदेश नहीं दिया। अगली सुनवाई 24 फरवरी की तारीख तय कर दी। निर्वाचन अधिकारी सतबीर मान के अनुसार निर्वाचन आयोग के नियमानुसार नामांकन पत्र रद किया गया है।

    आयोग के नियम अनुसार किसी भी सदन का वही व्यक्ति चुनाव लड़ सकता है, जिसका नाम संबंधित सदन की मतदाता सूची में दर्ज हो। डॉ.नीतू मान का नामांकन पत्र रद होने पर उनकी कवरिंग उम्मीदवार निशा दलाल फौजदार को आप का उम्मीदवार माना गया है।

    अन्य सभी मेयर उम्मीदवारों के नामांकन पत्र सही पाए गए हैं। पार्षद उम्मीदवार के लिए जमा किए नामांकन पत्रों की भी जांच की गई। वार्ड नंबर-आठ से राहुल कुमार और वार्ड नंबर-12 से कांग्रेस उम्मीदवार गौतम पराग का नामांकन पत्र रद कर दिया गया। अन्य सभी वार्डों से जमा किए गए नामांकन पत्र ठीक पाए गए हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner