Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Faridabad Mayor Candidate: करोड़ों की मालकिन हैं AAP की नीतू मान, भाजपा या कांग्रेस में कौन दे रहा इन्हें टक्कर?

    Updated: Tue, 18 Feb 2025 02:26 PM (IST)

    Faridabad Nikay Chunav 2025 को लेकर मेयर पद सहित सभी 46 वार्डों के लिए नामांकन भरे जा चुके हैं। फरीदाबाद नगर निगम चुनाव 2025 में मेयर पद के उम्मीदवारों की संपत्ति का ब्योरा सामने आया है। आम आदमी पार्टी की नीतू मान के पास 13 करोड़ से अधिक की संपत्ति है जबकि भाजपा की प्रवीण जोशी के पास 28 लाख से अधिक की संपत्ति है।

    Hero Image
    Faridabad Mayor Candidate: फरीदाबाद मेयर पद के प्रत्याशी। फोटो सौ.- जागरण

    सुशील भाटिया, फरीदाबाद। आम आदमी पार्टी (आप) की मेयर उम्मीदवार डॉ. नीतू मान अकूत संपत्ति की मालकिन हैं। फरीदाबाद नगर निगम के लिए मेयर पद के लिए सोमवार को नामांकन पत्र के साथ आप प्रत्याशी नीतू मान ने जो शपथ पत्र दाखिल किया है, उसमें चल-अचल संपत्ति का जो विवरण है, उसके अनुसार नीतू मान 13 करोड़ 93 लाख आठ हजार 507 रुपये की चल-अचल संपत्ति की मालकिन हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीतू मान के पति के पास है कितनी प्रॉपर्टी?

    उनके पति कमलेश वर्मा के पास 32 करोड़ 31 लाख 48 हजार 374 रुपये की चल-अचल संपत्ति है। उनके दो बच्चों के नाम 79 लाख 16 हजार 640 रुपये का सोना है। डॉ. नीतू मान ने 2022-23 के वित्त वर्ष में जो आयकर रिटर्न दाखिल की है, उसके अनुसार उनकी आय चार लाख, 82 हजार 480 रुपये हैं।

    नीतू मान,‌आम आदमी पार्टी की मेयर पद की प्रत्याशी।

    इसी वित्त वर्ष में उनके पति कमलेश वर्मा की आय 454540 है। पति-पत्नी के दिल्ली में एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई, बैंक ऑफ बडौदा, कोटक महेंद्रा बैंक में विभिन्न बचत व संयुक्त खाते हैं।

    दोनों बच्चों के पास है कितना सोना?

    नीतू मान के पास कृषि योग्य भूमि के अतिरिक्त एक किलोग्राम सोना है, जिसकी बाजार कीमत 65 लाख 97 हजार 200 रुपये है, साथ ही उनके पास 1.82 लाख रुपये कीमत की दो किलोग्राम चांदी है। उनके पास 30 लाख रुपये के हीरे हैं। पति के पास 850 ग्राम सोना है। इसकी कीमत 56 लाख 07 हजार 620 रुपये हैं।

    उनके दो बच्चों में बेटा कृष वर्मा और बेटी इशिका वर्मा के पास 600-600 ग्राम सोना है। इन दोनों के सोने की कीमत 79 लाख 16 हजार 640 रुपये है। इनके पास महोबा में कृषि योग्य भूमि 17 करोड़, 98 लाख की है।

    नीतू मान के पास मीरा बाग, पश्चिम विहार नई दिल्ली और छतरपुर मध्यप्रदेश में 11 करोड़ 77 लाख 50 हजार रुपये की रिहायशी संपत्ति है। नीतू मान ने चार करोड़ 85 लाख, 73 हजार, 416 रुपये बैंक का ऋण लिया हुआ है। डॉ. नीतू मान ने सीएमजे विश्वविद्यालय से प्रबंधन में पीएचडी की हुई है।

    भाजपा की मेयर उम्मीदवार भी करोड़ों रुपये की मालिक

    भाजपा की मेयर प्रत्याशी प्रवीण जोशी भी करोड़ों रुपये की संपत्ति की मालिक हैं। वित्त वर्ष 2023-24 के अनुसार आयकर रिर्टन में उन्होंने चार लाख, छह हजार, 020 रुपये आय दिखाई है। उनके पति संदीप जोशी की आय पांच लाख, 48 हजार, 023 रुपये नकद हैं। उनके पति के पास 16 लाख 5000 रुपये की एक इनोवा कार है।

    प्रवीन जोशी, भाजपा की मेयर पद प्रत्याशी।

    उनके पास सात लाख 20 हजार रुपये का सोना है। कुल चल-अचल संपत्ति 28 लाख 42 हजार 162 रुपये है। संदीप जोशी के पास 17 लाख 27 हजार 367 रुपये की संपत्ति है। उन्होंने मकान 41 लाख 45 हजार 750 रुपये में खरीदा था। अब इसकी कीमत 2.85 करोड़ रुपये है।

    प्रवीण जोशी के पास सात लाख 79 हजार कीमत की एक क्रेटा कार है। उन्होंने सात लाख 79 हजार का ऋण लिया हुआ है। प्रवीन जोशी ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक से संस्कृत में स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की है।

    कांग्रेस की मेयर पद की उम्मीदवार के पास है डेढ़ करोड़ की संपत्ति

    कांग्रेस पार्टी की मेयर उम्मीदवार लता रानी डेढ़ करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति की मालकिन हैं। उनके पास 1.50 लाख रुपये नकद हैं। उनके पास 1.14 करोड़ रुपये का सेक्टर-88 बीपीटीपी में मकान है। करीब 12 लाख रुपये का 15 तोला सोना है।

    लता रानी, कांग्रेस की मेयर पद की प्रत्याशी।

    उन्होंने फेडरल बैंक से मकान के नाम 1.14 करोड़ रुपये का ऋण भी लिया हुआ है। उनके पति रिंकू चंदीला के पास के पास 82 हजार रुपये की सोने की एक अंगूठी है। लता रानी गृहणी हैं। लता रानी 10वीं पास हैं।

    निर्दलीय उम्मीदवार भी करोड़ों की संपत्ति की मालकिन

    नगर निगम मेयर पद की निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र जमा करने वाली अंजना शर्मा के पास 3.51 करोड़ की अचल संपत्ति है। उनके पास चल संपत्ति 28 लाख, 264 रुपये है।

    अंजना शर्मा, मेयर पद की प्रत्याशी, करोड़ों की मालकिन। 

    पति सुंदर शर्मा के पास 17 लाख 31 हजार 571 रुपये की चल संपत्ति और सात लाख 79 हजार, 829 रुपये जमा है। एक करोड़, 20 लाख, 79 हजार 829 रुपये की अचल संपत्ति है। अंजना शर्मा ने कला में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

    ये भी पढ़ें-

    Faridabad Nikay Chunav: फरीदाबाद नगर निगम के चुनावी रण में उतरे योद्धा, जानिए अपने वार्ड के प्रत्याशियों के नाम

    comedy show banner
    comedy show banner