Haryana Crime: दोस्तों ने युवक को अगवा कर कार में बैठाया और जमकर पीटा, सफदरजंग में भर्ती
बल्लभगढ़ में एक युवक का उसके दोस्तों ने अपहरण कर बेरहमी से पीटा। आकाश पटेल नामक युवक को सेक्टर-सात-आठ के चौक से अगवा किया गया। पुरानी रंजिश के चलते दोस्तों ने उसे डंडों और लोहे के पाइप से बुरी तरह मारा जिसके बाद उसे गंभीर हालत में सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़। सेक्टर-सात-आठ के चौक से युवक को दोस्त कार में अगवा करके ले गए और उसके साथ जमकर मारपीट की। गंभीर अवस्था सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया है।
प्रेम नगर की रहने वाली रेनू ने बताया कि उसका बेटा आकाश पटेल सेक्टर-छह स्थित एक फैक्ट्री में नौकरी करता है। वह 12 जुलाई को ड्यूटी गया था। जब वह आधी रात के बाद डेढ़ बजे अपनी ड्यूटी समाप्त करके घर लौट रहा था तो वह सेक्टर-सात-आठ के चौक पर पड़ों के नीचे खड़ा था।
तभी कार में आकाश के साथ पढ़ने वाले दोस्त साहिल, जाहुल खान, आरिफ खान, अल्ताफ, सूरज, विकास, सोहिल आ गए और उन्होंने उससे कार में बैठने के लिए कहा। वह उनके कहने पर कार में बैठ गया। वह उसे ऊंचा गांव की तरफ ले गए। वहां पर उन्होंने जान से मारने की नीयत से उसे सड़क पर गिरा-गिरा मारा।
मोबाइल पर आकाश पटेल के दाखिल होने की सूचना मिली
पुरानी रंजिश को लेकर हमलावरों ने डंडा और लोहे के पाइप से उसकी जांघ, छाती, पेट, हाथ पर गंभीर चोट मारी। किसी ने उसे सेक्टर-10 के संजीवनी अस्पताल में भर्ती करा दिया। अस्पताल से उन्हें मोबाइल पर आकाश पटेल के दाखिल होने की सूचना मिली। सूचना मिलने के बाद वह उसे बल्लभगढ़ के सरकारी अस्पताल ले गए।
अस्पताल के डाक्टरों ने उसे बादशाह खान अस्पताल भेज दिया। बादशाह खान अस्पताल के डाक्टरों ने उसे गंभीर अवस्था में सफदरजंग के लिए रैफर कर दिया। अब उसका सफदरजंग में उपचार चल रहा है। सेक्टर-सात चौकी पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।