Faridabad News : गुल्ली-डंडा खेलने से मना करने पर युवकों ने पहले घर में घुसकर की पिटाई, छीनी चेन और फिर...
फरीदाबाद में गुल्ली-डंडा खेलने से मना करने पर कुछ युवकों ने एक परिवार पर हमला कर दिया। उन्होंने घर में घुसकर मारपीट की और शादी के लिए खरीदी गई कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। आरोपियों ने पीड़ित के गले से सोने की चेन भी छीन ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।

जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़। आदर्श नगर में कुछ युवकों को जब उनके घर के सामने गुल्ली-डंडा खेलने से रोका गया तो उन्होंने शादी में आने वाली गाड़ी पर पथराव कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। आदर्श नगर निवासी सरोज का कहना है कि उनके घर पर बेटी की शादी की तैयारियां चल रही हैं।
गुल्ली-डंडा खेलने से मना
कुछ लड़के उनके घर के सामने गुल्ली-डंडा खेल रहे थे। गुल्ली बार-बार उनके घर में गिर रही थी। उनके पति भीम सिंह ने इन लड़कों को गुल्ली-डंडा खेलने से मना किया। बार-बार चेतावनी देने के बाद भी ये लड़के खेलना बंद नहीं कर रहे थे। तभी एक लड़के के हाथ से बल्ला छूटकर उनके घर में गिर गया।
जब उसके पति ने उन्हें धमकाया तो उन्होंने अपने दोस्तों सादिल, नौशाद, बद्दन सैफी, इरशाद, निशूब व अन्य को बुला लिया और घर में घुसकर उसकी सास से अभद्रता की तथा उसे व उसके पति को लात-घूसों व डंडों से पीटा।
हमलावरों ने किया घर पर पथराव
हमलावरों ने घर पर पथराव किया। बेटी की शादी के लिए खरीदी गई कार को पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया। आरोपियों ने गले से सोने की चेन छीन ली। थाना प्रभारी हरिकिशन का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
शिकायतकर्ता के घर में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। इसकी फुटेज देखने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल शिकायतकर्ता अपनी बेटी की शादी में व्यस्त हैं। इसलिए अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें : PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana : फ्री में मिलेगी बिजली... कम खपत पर मिलेंगे पैसे, लाभ उठाने के लिए यहां करें रजिस्ट्रेशन

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।