Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेशनल हाइवे से लेकर औद्योगिक नगरी में भीतर तक हुआ जलभराव, देर रात निरीक्षण करते रहे अधिकारी

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 03:43 PM (IST)

    फरीदाबाद में मानसून की पहली बारिश के बाद नेशनल हाइवे सहित कई इलाकों में जलभराव हुआ जिससे वाहन चालकों को परेशानी हुई। नगर निगम ने पानी निकालने के लिए 22 टैंकर लगाए और कॉलोनियों में सेक्शन टैंकरों का इस्तेमाल किया। कंट्रोल रूम में 60 शिकायतें दर्ज हुईं जिनमें सबसे अधिक एनआईटी क्षेत्र से थीं। अधिकारियों ने डिस्पोजल का निरीक्षण किया और लोगों को जल्द राहत दिलाने का प्रयास किया।

    Hero Image
    नेशनल हाइवे से लेकर औद्योगिक नगरी में भीतर तक हुआ जलभराव।

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। मानसून की पहली वर्षा के बाद नेशनल हाइवे लेकर औद्योगिक नगरी के भीतर तक जलभराव हो गया। जिसकी वजह से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि नगर निगम और एनएचएआई की ओर से पानी निकासी को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर टैंकर लगाए गए। निगम के अनुसार सीकरी से लेकर बदरपुर बार्डर तक कुल 22 टैंकर लगाए गए थे। ताकि राष्ट्रीय राजमार्ग पर जलभराव न हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली बार मानसून में अजरौंदा चौक पर जलभराव नहीं हुआ। इसके साथ ही निगम ने कालोनियों और सेक्टर में जलभराव से लोगों निजात देने के लिए सेक्शन टैंकर की मदद ली। कई कालोनियों में सेक्शन टैंकर की मदद से पानी निकाला गया। निगम की ओर से बनाए गए कंट्रोल रूम में बृहस्पतिवार को 60 शिकायतें आई। इनमें सीवर ओवरफ्लो, जलभराव की शिकायतें शामिल थी। सबसे अधिक शिकायत एनआइटी विधानसभा क्षेत्र से 22 आई।

    नेशनल हाइवे पर कई जगहों पर हुआ जलभराव

    नेशनल हाइवे पर कई जगहों पर वाहनों को जलभराव हुआ। वाईएमसीए चौक के पास सर्विस रोड पूरी तरह से पानी में डूबी हुई नजर आई। बल्लभगढ़ मेट्रो स्टेशन के सामने भी पानी भर गया। बल्लभगढ़ बस अड्डा और सेक्टर-21बी, सेक्टर-52 पूरी तरह से पानी में डूब गया। सेक्टर-22 की मार्केट भी जलभराव की वजह से पूरी तरह से डूब गई। इसके साथ जलभराव की वजह से जवाहर कालोनी की मार्केट भी पूरी तरह से पानी में डूब गई। जलभराव की वजह से मार्केट रात आठ बजे ही बंद हो गई।

    आयुक्त के आदेश पर देर रात तक फील्ड विजिट करते रहे अधिकारी

    निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा के आदेश पर देर रात तक कार्यकारी अभियंता, एसडीओ और जेई फील्ड विजित पर रहे। निगम आुयक्त ने आदेश दिया था कि वर्षा के दौरान सभी अधिकारी फील्ड में रहेंगे। निगम इंजीनियर की ओर से सभी डिस्पोजल को जाकर चेक किया गया। जिसका परिणाम यह रहा है कि रात को हुई तेज वर्षा के बावजूद भी बृहस्पतिवार दोपहर तक पानी निकासी हो गई। वहीं ट्रैफिक पुलिस की ओर से एहतियात के तौर पर ओल्ड फरीदाबाद रेलवे अंडरपास को बंद कर दिया गया। पिछले साल इसी अंडरपास में डूबने से दो बैंककर्मी की मौत हो गई थी।

    एनआईटी से आई सबसे अधिक शिकायतें

    नगर निगम आयुक्त की ओर जलभराव की शिकायतों को लेकर कंट्रोल रूम तैयार किया है। जिसमें कुल 60 शिकायतें आई। इनमें सबसे अधिक शिकायत एनआइटी से आई। कंट्रोल रूम में लोग 0129-2418224, 0129-2415549 नंबर पर फोन करके अपनी समस्या के बारे में जानकारी दे सकते हैं। हर साल शिकायतों की संख्या एक दिन में 150 से अधिक रहती थी।

    जलभराव को लेकर कार्यकारी अभियंता सहित एसडीओ, जेई को आदेश दिए गए थे कि वह डिस्पोजल का निरीक्षण करते रहे। इस बार लोगों को पानी निकासी को लेकर काफी राहत मिली है। जहां से कंट्रोल रूम में शिकायत आ रही है उनका समाधान करवाया जा रहा है। - धीरेंद्र खड़गटा, आयुक्त नगर निगम

    यह भी पढ़ें- Faridabad Rain Update: दिनभर पड़ी उमस भरी गर्मी, शाम को बारिश ने दी लोगों को राहत