दुनिया छोड़ गए परिवार में अकले कमाने वाले... फरीदाबाद में रेलवे लाइन पार करते समय दो युवकों की कटकर मौत
फरीदाबाद में रेलवे लाइन पार करते समय दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में बंचारी के टेकचंद और रामनगर के निखिल शामिल हैं। वे मुजेसर फाटक से न्यू ट ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद जल्दबाजी का खामियाजा एक नवयुवक सहित दो लोगों को अपनी जान देकर भुगतना पड़ा। न्यू टाउन रेलवे स्टेशन से 50 कदम दूर रेलवे लाइन पार करते हुए दो लोगों की जान चली गई।
वह मुजेसर फाटक से न्यू टाउन रेलवे स्टेशन जाने के लिए रेलवे लाइन के किनारे आ रहे थे। मृतकों में बंचारी गांव का रहने वाले टेकचंद और रामनगर के निखिल शामिल थे। जीआरपी ने दोनों शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया।
बंचारी गांव के रहने वाले टेकचंद मुजेसर स्थित फैक्ट्री में काम करते थे। वह न्यू टाउन स्टेशन से ईएमयू पकड़कर पलवल जाते थे। मंगलवार रात साढ़े आठ बजे टेकचंद अपने साथ काम करने वाले निखिल को लेकर मुजेसर फाटक से न्यू टाउन रेलवे स्टेशन तक जा रहे थे।
टेकचंद के साथ काम करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि वह अक्सर रेलवे स्टेशन तक पहुंचने के लिए रेलवे लाइन का ही प्रयोग करते थे। क्योंकि वहां से रास्ता छोटा पड़ता था। जबकि मुजेसर फाटक से पावर हाउस के रास्ते स्टेशन जाने में काफी घूमकर जाना पड़ता था।
जीआरपी के अनुसार बाटा स्टेशन से 50 कदम पहले टेकचंद और निखिल रेलवे लाइन पार करने लगे। इस दौरान मथुरा की तरफ से आ रही मालगाड़ी की चपेट में आ गए। टेकचंद के परिवार में उनकी पत्नी उर्मिला बच्चे यश और ध्रुव है। वह अपने परिवार में अकेले कमाने वाले थे।
वहीं मृतक निखिल भी अपने घर में एकमात्र कमाने वाला था। उसके पिता लाल सिंह का कोरोना काल में देहांत हो गया था। जीआरपी ने दाेनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया।
यह भी पढ़ें- Bulldozer Action: फरीदाबाद में छह एकड़ में फैली कॉलोनियों में जमकर गरजा बुलडोजर, पक्के मकान किए जमींदोज

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।