Bulldozer Action: फरीदाबाद में छह एकड़ में फैली कॉलोनियों में जमकर गरजा बुलडोजर, पक्के मकान किए जमींदोज
फरीदाबाद में जिला नगर योजनाकार एन्फोर्समेंट की टीम ने कुरेशीपुर गांव में बन रही दो अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई की। छह एकड़ में फैली इन कॉलोनियों में कई ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। अवैध कॉलोनियों में सिलसिलेवार तोड़फोड़ जारी है। जिला नगर योजनाकार एन्फोर्समेंट की टीम ने ऐसी कालोनियां चिन्हित कर ली हैं और बाकी कार्रवाई शिकायत आने पर की जा रही है।
बुधवार को विभाग के दस्ते ने कुरेशीपुर गांव के रकबे में विकसित हो रही दो अवैध कॉलोनियों में तोड़फोड़ की। यहां कुल छह एकड़ में कालोनियां विकसित की जा रही थी।
इन कॉलोनियों में तीन औद्योगिक ढांचे, तीन रिहायशी मकान, 25 डीपीसी, चार निर्माणाधीन दुकान व कई चहारदीवारी को तोड़ दिया गया। डीटीपीई यजन चौधरी ने बताया कि जिले में एक भी अवैध कॉलोनी को पनपने नहीं दिया जाएगा।
यदि यहां दोबारा से निर्माण हुए तो मामले दर्ज कराए जाएंगे। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वह ऐसी कॉलोनियों में प्लाट न खरीदें और निर्माण न करें। नहीं तो नुकसान उठाना पड़ेगा। तोड़फोड़ जारी रहेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।