Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आतंकी अब्दुल रहमान के खिलाफ कोर्ट में 496 पेज की चार्जशीट दाखिल, राम मंदिर पर हमले का था मिशन

    हरियाणा एसटीएफ ने पाली गांव में गिरफ्तार आतंकवादी अब्दुल रहमान के खिलाफ 496 पेज की चार्जशीट दाखिल की है। उसे अयोध्या में श्रीराम मंदिर पर हमले का काम सौंपा गया था और वह ग्रेनेड लेने आया था। संयुक्त अभियान में गिरफ्तारी हुई और उसके पास से हथगोला बरामद हुआ। मामले में 100 से अधिक लोगों से पूछताछ की गई है। आरोपी अभी नीमका जेल में है।

    By deepak pandey Edited By: Kushagra Mishra Updated: Tue, 26 Aug 2025 09:38 PM (IST)
    Hero Image
    आतंकी अब्दुल के मामले में पुलिस ने कोर्ट में पेश 496 पेज की चार्जशीट।

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। पाली गांव के खेत में पकड़े गए आतंकवादी अब्दुल रहमान को लेकर हरियाणा एसटीएफ ने 496 पेज की चार्जशीट कोर्ट में पेश कर दी है। चार्जशीट पेश होने के बाद अब कोर्ट में ट्रायल शुरू हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो मार्च को पाली गांव में बने कोठरे में गुजरात और हरियाणा एसटीएफ के संयुक्त ऑपरेशन में आतंकवादी अब्दुल रहमान को पकड़ा गया था। अब्दुल रहमान के पास से हैंड ग्रेनेड बरामद हुआ है।

    फैजाबाद मिल्किपुर गांव के रहने वाले अब्दुल रहमान के पकड़े जाने के बाद फरीदाबाद पुलिस में भी हलचल मच गई थी। एसटीएफ ने इस मामले में पाली गांव के रहने वाले 100 से लोगों से आतंकवादी को लेकर पूछताछ की थी। इसके साथ ही सीसीटीवी भी खंगाले थे। ताकि आतंकवादी के हैंडलर के बारे में जानकारी मिल सके।

    अयोध्या के श्रीराम मंदिर पर हमले का दिया गया था टास्क

    आतंकवादी से पूछताछ में सामने आया कि उसको श्रीराम मंदिर पर हमले का टास्क दिया गया था। वह पाली गांव के खेत में छिपे ग्रेनेड को लेने के लिए आया था। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार चार्जशीट पेश होने के बाद अब कोर्ट में सुनवाई होगी। अब्दुल अभी नीमका जेल में बंद हैं। 

    यह भी पढ़ें- पहले वीडियो में बयां किया दर्द फिर खा लिया जहर... हनी ट्रैप में फंसने से गंवाए लाखों रुपये और छूट गई थी नौकरी