आतंकी अब्दुल रहमान के खिलाफ कोर्ट में 496 पेज की चार्जशीट दाखिल, राम मंदिर पर हमले का था मिशन
हरियाणा एसटीएफ ने पाली गांव में गिरफ्तार आतंकवादी अब्दुल रहमान के खिलाफ 496 पेज की चार्जशीट दाखिल की है। उसे अयोध्या में श्रीराम मंदिर पर हमले का काम सौंपा गया था और वह ग्रेनेड लेने आया था। संयुक्त अभियान में गिरफ्तारी हुई और उसके पास से हथगोला बरामद हुआ। मामले में 100 से अधिक लोगों से पूछताछ की गई है। आरोपी अभी नीमका जेल में है।
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। पाली गांव के खेत में पकड़े गए आतंकवादी अब्दुल रहमान को लेकर हरियाणा एसटीएफ ने 496 पेज की चार्जशीट कोर्ट में पेश कर दी है। चार्जशीट पेश होने के बाद अब कोर्ट में ट्रायल शुरू हो जाएगा।
दो मार्च को पाली गांव में बने कोठरे में गुजरात और हरियाणा एसटीएफ के संयुक्त ऑपरेशन में आतंकवादी अब्दुल रहमान को पकड़ा गया था। अब्दुल रहमान के पास से हैंड ग्रेनेड बरामद हुआ है।
फैजाबाद मिल्किपुर गांव के रहने वाले अब्दुल रहमान के पकड़े जाने के बाद फरीदाबाद पुलिस में भी हलचल मच गई थी। एसटीएफ ने इस मामले में पाली गांव के रहने वाले 100 से लोगों से आतंकवादी को लेकर पूछताछ की थी। इसके साथ ही सीसीटीवी भी खंगाले थे। ताकि आतंकवादी के हैंडलर के बारे में जानकारी मिल सके।
अयोध्या के श्रीराम मंदिर पर हमले का दिया गया था टास्क
आतंकवादी से पूछताछ में सामने आया कि उसको श्रीराम मंदिर पर हमले का टास्क दिया गया था। वह पाली गांव के खेत में छिपे ग्रेनेड को लेने के लिए आया था। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार चार्जशीट पेश होने के बाद अब कोर्ट में सुनवाई होगी। अब्दुल अभी नीमका जेल में बंद हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।