Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले वीडियो में बयां किया दर्द फिर खा लिया जहर... हनी ट्रैप में फंसने से गंवाए लाखों रुपये और छूट गई थी नौकरी

    फरीदाबाद के सिही गांव में हनी ट्रैप से परेशान होकर एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। मृतक ने सुसाइड नोट और वीडियो में नेहा कन्नौजिया और उसके साथियों पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। उन्होंने 10 लाख रुपये ऐंठ लिए थे और लगातार पैसे की मांग कर रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है आरोपी फरार हैं।

    By Subhash Dagar Edited By: Kushagra Mishra Updated: Tue, 26 Aug 2025 07:18 PM (IST)
    Hero Image
    हनी ट्रैप के मामले में पीड़ित ने जहरीला पदार्थ निगल कर की आत्महत्या।

    जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़। सिही गांव के एक व्यक्ति ने हनी ट्रैप से परेशान होकर कल्पना चावला सिटी पार्क में जाकर जहरीला पदार्थ निगल कर आत्महत्या कर ली। आधा दर्जन लोगों ने उसे हनी ट्रैप के मामले में फंसा कर आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिही गांव के रहने वाले आकाश कुमार ने बताया कि उसका भाई दीपक राज एक फैक्ट्री में मैनेजर था। उसे नेहा कन्नौजिया नाम की युवती ने अपने प्रेम में फंसा लिया। वह उसके साथ घूमती-फिरती थी।

    नेहा और उसके साथी रोहित, श्यामु कन्नौजिया, सुनीता, स्नेहा, सोभित ने उसके आपत्तिजनक वीडियो बना लिए। इन लोगों ने दीपक राज से 10 लाख रुपये भी ऐंठ लिए।

    यह लोग उससे लगातार रुपये देने की मांग करते थे। वह परेशान रहने लगा। उसकी नौकरी भी छूट गई। मजबूर होकर उसने सेक्टर-दो में अपना ढाबा खोला, लेकिन ब्लैकमेलिंग जारी रही।

    इन लोगों से परेशान होकर उसने कल्पना चावला सिटी पार्क में जाकर जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली। इसके बारे में पार्क के चौकीदार ने थाना आदर्श नगर पुलिस को सूचना दे दी।

    भाई दीपक राज ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट लिखा और एक वीडियो बनाई है। उसने आत्महत्या करने के लिए इन लोगों को जिम्मेदार ठहराया है।

    उसने अपने वीडियो में पुलिस उपायुक्त से आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है, ताकि अन्य किसी को यह लाेग इस तरह के मामले में न फंसा कर आत्महत्या करने के लिए मजबूर न कर सके।

    थाना पुलिस ने सुसाइड नोट, मोबाइल फोन अपने पास रख लिया है। मृतक का बादशाह खान अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव स्वजन को सौंप दिया। आरोपी अभी फरार हैं।

     यह भी पढ़ें- 10वीं पास ठग ने खोला फर्जी कॉल सेंटर, फिर फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने वालों को भर्ती कर शुरू किया ठगी का धंधा