गांव का तालाब सुधरवाने और CCTV से लैस कराने पर सम्मान, जानें सदपुरा गांव की महिला सरपंच पूनम का पूरा प्लान
तिगांव के सदपुरा गांव की सरपंच पूनम शर्मा को स्वतंत्रता दिवस पर पंचायत के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्होंने गांव में तालाब का पुनरुद्धार कराया सफाई व्यवस्था को सुधारा और सीसीटीवी कैमरे लगवाए। सरपंच अब गांव को टीवी और नशा मुक्त बनाने की दिशा में काम कर रही हैं और विकास के लिए ग्रांट का इंतजार कर रही हैं।

जागरण संवाददाता, तिगांव। यह खबर एक नजीर है उन लोगों के लिए जो अपने पद का सही प्रयोग करके विकास कार्यों को प्राथमिकता देते हैं। खासकर, जनप्रतिधियों को यह समाचार कुछ करने के लिए प्रेरित करेगी। दरअसल, सदपुरा गांव की महिला सरपंच पूनम शर्मा को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि एवं राज्य मंत्री गौरव गौतम ने पंचायत के बेस्ट परफार्मेंस अवार्ड से सम्मानित किया। यही नहीं सरपंच ने गांव का चौतरफा विकास करने के लिए एक सूची भी तैयार कर चुकी हैं।
पुराने तालाब की नए सिरे से खोदाई कराई
इस सम्मान को पाने के बाद गांव की सरपंच सहित ग्रामीण भी खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। वे इस गांव के लिए एक बड़ी उपलब्धि बता रहे हैं। सरपंच ने बताया कि गांव में पुराने तालाब की नए सिरे से खोदाई कराई और सुंदरीकरण कराया गया है। चारों ओर सुंदर ट्रैक बनाया गया है। लोग सुबह-शाम सैर करते हैं।
उन्होंने बताया कि यह काम सीएसआर के तहत एस्कार्ट्स कुबोटा द्वारा किया गया है। इसकी पूरी देखरेख अब पंचायत द्वारा की जा रही है। गांव में पानी निकासी के बेहतर इंतजाम किए हुए हैं। सफाई कराई जाती है। रोज घर-घर से कचरा उठवाया जा रहा है।
ग्रांट का कर रहीं इंतजार
गांव में अंदर व बाहर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। स्ट्रीट लाइटें भी हैं। महिला सरपंच के पति अजय शर्मा ने बताया कि विकास के मामले में संपूर्ण ग्रामवासियों का सहयोग मिल रहा है तभी सफाई व्यवस्था दुरुस्त हो पाती है।
इसके साथ ही सरपंच पूनम ने बताया कि वह गांव के विकास के लिए एक और बड़े अभियान पर काम कर रही हैं। अब वह ग्रामीणों की मदद से गांव को टीवी मुक्त क्षेत्र बनाने के लिए पुरजोर प्रयास कर रही हैं। साथ ही, नशा मुक्त करने की दिशा में जोर-शोर से काम चल रहा है। अभी गांव में काफी विकास कार्य कराए जाने हैं। इसकी पूरी सूची तैयार कर ली है। ग्रांट आने पर एक के बाद एक सभी काम होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।