Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरीदाबाद में संदिग्ध वाहनों को जांचने के लिए ट्रैफिक पुलिस के साथ सड़क पर उतरी क्राइम ब्रांच, जमकर काटे गए चालान

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 04:07 PM (IST)

    फरीदाबाद में यातायात पुलिस और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त रूप से एनआईटी जोन में वाहनों की जांच का अभियान चलाया। इस दौरान 475 वाहनों की जांच की गई और 93 चालान काटे गए जिनमें ब्लैक फिल्म और शराब पीकर वाहन चलाने वाले शामिल थे। पुलिस आयुक्त के आदेश पर यह अभियान चलाया गया जिसका उद्देश्य सड़क सुरक्षा और अपराध नियंत्रण सुनिश्चित करना है।

    Hero Image
    संदिग्ध वाहनों को जांचने के लिए ट्रैफिक पुलिस के साथ सड़क पर उतरी क्राइम ब्रांच

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। सड़काें पर वाहनों को जांचने के लिए ट्रैफिक पुलिस औैर क्राइम ब्रांच की टीम ने मिलकर एनआइटी जोन में अभियान चलाया। इस दौरान संदिग्ध वाहनों, ब्लैक फिल्म और बिना नंबर प्लेट और दोपहिया वाहनों की चेकिंग की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम की ओर से सिकरोना बार्डर, बाटा फ्लाईओवर, सैनिक कालोनी, केएल मेहता कालेज, प्याली चौक, तिकोना पार्क व नीलम चौक पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान करीब 475 वाहनों की जांच की गई। वहीं 93 वाहनों के चालान किए गए। जिसमें ब्लैक फिल्म के 37 और शराब पीकर वाहन चलाने वाले छह लोगों को शामिल किया गया।

    अलग-अलग जोन में लगाए गए नाके

    पुलिस आयुक्त के आदेश पर क्राइम ब्रांच और ट्रैफिक पुलिस मिलकर अलग-अलग जोन में नाकों पर चेकिंग करेगी। अभी तक ट्रैफिक पुलिस की ओर से ही वाहनों को चेक किया जाता था। लेकिन पिछले दिनों स्नेचिंग करके भाग रहे बाइक सवार को सेक्टर-56 क्राइम ब्रांच ने नाका लगाकर पकड़ा था।

    इसके बाद डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा की ओर से सभी क्राइम ब्रांच अलग-अलग जोन में नाका लगाने का आदेश दिया था। जिसके बाद क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस ने मिलकर तिगांव जोन में नाका लगाया था।

    यह भी पढ़ें- Faridabad Flood: यमुना में बाढ़ से हरियाणा-यूपी सीमा विवाद में फंसा मुआवजा, चांदपुर के किसानों की फसल बर्बाद

    comedy show banner
    comedy show banner