Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम श्री स्कूलों में विद्यार्थियों को बिना आईडी कार्ड नहीं मिलेगा प्रवेश, सितंबर के अंत तक मिलेंगे

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 05:00 PM (IST)

    फरीदाबाद के सरकारी स्कूलों में अब प्राइवेट स्कूलों की तरह विद्यार्थियों को आइडी कार्ड मिलेंगे। शिक्षा विभाग ने पीएम श्री स्कूलों के 4500 विद्यार्थियों के लिए 2.22 लाख रुपये का बजट जारी किया है। सितंबर के अंत तक आइडी कार्ड देने का लक्ष्य है। बिना आइडी कार्ड के स्कूल में प्रवेश नहीं मिलेगा अध्यापकों को एप पर विद्यार्थियों की जानकारी अपडेट करनी होगी।

    Hero Image
    अब सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के गले में भी नजर आएगा आईडी कार्ड।

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। प्राइवेट की तरह अब सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी जल्द वर्दी के साथ गले में पहचान पत्र (आईडी कार्ड) पहने नजर आएंगे। शिक्षा विभाग की ओर से विद्यार्थियों को स्कूल का पहचान पत्र दिया जाएगा।

    आईडी कार्ड पर विद्यार्थी का नाम, फोटो, कक्षा, रोल नंबर और स्कूल का नाम सहित अन्य जानकारी लिखी होगी। विद्यार्थियों के लिए पहचान पत्र बनाने को लेकर बजट जारी हो चुका है। पहले चरण में पीएम श्री (प्रधानमंत्री स्कूल फाॅर राइजिंग इंडिया) स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए आईडी कार्ड बनाए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक जिला के छह पीएम श्री स्कूलों के करीब 4500 विद्यार्थियों के लिए आईडी कार्ड बनवाने के लिए लगभग 2.22 लाख रुपये का बजट जारी किया गया है।

    सितंबर के अंत तक विद्यार्थियों को आईडी कार्ड देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। पीएम श्री के बाद राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए भी आइडी कार्ड बनाने की तैयारी है। निजी स्कूलों की भांति राजकीय स्कूलों के विद्यार्थियों को सभी सुविधाएं देने के लिए शिक्षा विभाग जुटा हुआ है।

    बिना आईडी कार्ड, स्कूल में नहीं मिलेगा प्रवेश

    निजी स्कूलों और कक्षाओं में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों के गले में पहचान पत्र होना जरूरी होता है और बिना कार्ड के प्रवेश नहीं दिया जाता है। कार्ड मिलने के बाद पीएम श्री स्कूलों के विद्यार्थियों को स्कूल टाइम में यह पहनना अनिवार्य होगा। प्रतिदिन कार्ड पहनकर स्कूल पहुंचना होगा।

    बिना कार्ड के विद्यार्थियों को स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। स्कूल में बच्चों को छुट्टी होने तक कार्ड को गले में पहने रखना होगा। अध्यापकों को एप पर विद्यार्थियों की पूरी जानकारी अपडेट करनी है। जानकारी अपडेट करने के एक सप्ताह बाद विद्यार्थियों के पहचान पत्र जारी कर दिए जाएंगे।

    पीएम श्री स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए आईडी कार्ड बनाने की योजना है। आईडी कार्ड तैयार करने के लिए जैम आईडी बना ली गई है। जल्द विद्यार्थियों को आइडी कार्ड वितरित कर दिए जाएंगे।

    -मोहन सिंह, समन्वयक, पीएम श्री।

    यह भी पढ़ें- SGFI राज्यस्तरीय खेल: तीरंदाजी में फरीदाबाद को स्वर्ण, कई खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम में चयनित, बैडमिंटन में रजत