SGFI राज्यस्तरीय खेल: तीरंदाजी में फरीदाबाद को स्वर्ण, कई खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम में चयनित, बैडमिंटन में रजत
फरीदाबाद ने जिला शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में तीरंदाजी का खिताब जीता है। बालकों के अंडर-17 कंपाउंड राउंड में फरीदाबाद की टीम प्रथम रही। एकल प्रतिस्पर्धा में शिवम रावत ने पहला स्थान प्राप्त किया। बालिकाओं में सोनीपत की टीम पहले स्थान पर रही। अंडर-19 में भी फरीदाबाद की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। बैडमिंटन में फरीदाबाद की टीम दूसरे स्थान पर रही।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। जिला शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित एसजीएफआई राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में फरीदाबाद ने तीरंदाजी का खिताब हासिल किया। लड़कियों की टीम इसमें उपविजेता रही। अंडर-17 व 19 आयुवर्ग की बैडमिंटन प्रतियोगिता की टीम प्रतिस्पर्धा में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे
अंडर-17 कंपाउंड राउंड के बालक वर्ग में फरीदाबाद की टीम 1002 अंक पाकर पहले, पानीपत की टीम 972 अंकों के साथ दूसरे और सोनीपत 927 अंक हासिल कर तीसरे स्थान पर रही। एकल प्रतिस्पर्धा में फरीदाबाद के शिवम रावत ने 346, रोहतक के मानवीर ने 339, फरीदाबाद के लवप्रीत ने 336 और हिसार के प्रभात ने 333 अंक पाकर पहला, दूसरा, तीसरा और चौथा स्थान हासिल किया। यह चारों खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।
इनके अलावा पानीपत के आहान व जींद के लव कुमार का नाम स्टैंडबाई में रखा गया । बालिका वर्ग की टीम प्रतिस्पर्धा में सोनीपत की टीम 1012 अंक प्राप्त पहले, गुरुग्राम की टीम 996 अंक पाकर दूसरे और फरीदाबाद की टीम 800 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही। एकल प्रतिस्पर्धा में सोनीपत की एंजेल, गुरुग्राम की जिया, सोनीपत की सोनाक्षी व रोहतक की वारुणि का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया। वहीं, गुरुग्राम की नव्या व दीपांशी को स्टैंडबाई में रखा गया।
अंडर-19 कपांउंड इवेंट में फरीदाबाद सर्वश्रेष्ठ
फरीदाबाद की टीम 1014 अंक प्राप्त कर पहले, गुरुग्राम की टीम 982 अंक हासिल कर दूसरे और सोनीपत की टीम 967 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। वहीं एकल प्रतिस्पर्धा में फरीदाबाद के मोहित डागर 353 अंक प्राप्त कर प्रथम, देव बामल 339 अंक प्राप्त कर द्वितीय और भिवानी के सिद्धार्थ 336 अंकों हासिल कर तृतीय और सोनीपत के रोहन कुमार 335 अंक प्राप्त कर चतुर्थ स्थान पर रहे। इन चारों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए भी किया गया है।
गुरुग्राम के आर्यन व वरुण को स्टैंडबाई में रखा गया है। बालिकाओं की टीम प्रतिस्पर्धा में गुरुग्राम की टीम 942 अंक हासिल कर पहले, फरीदाबाद की टीम 882 अंक हासिल कर दूसरे और हिसार की टीम 313 अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रही। गुरुग्राम की तन्वी जैन व श्रेया राणा, हिसार की मनीषा और फरीदाबाद एलिना का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया।
इसके अलावा भिवानी की भारती व फरीदाबाद की दिव्या को स्टैंडबाय में शामिल किया गया। अंडर-14 आयुवर्ग में गुरुग्राम की टीम 985, भिवानी की 924 और सिरसा की टीम 916 अंकों के साथ क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रही। वहीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए गुरुग्राम के पृथ्वी, सोनीपत के जय मुरथल, गुरुग्राम के विराज व महेंद्रगढ़ के जय यादव का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया।
वहीं, सिरसा के अभिजोत व जींद के आदित्य को स्टैंडबाय में शामिल किया गया। बालिकाओं में फरीदाबाद की वान्या, गुरुग्राम की यशिका, पलवल की प्रज्ञा कौशिक व लक्षिका को टीम में शामिल किया गया, जबकि फरीदाबाद की नैनिका व दृष्टिका को स्टैंड बाई में रखा गया।
बैडमिंटन में भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
अंडर-17 आयुवर्ग में बालकों में सिरसा, फरीदाबाद, रोहतक और सोनीपत की टीम क्रमश: पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर काबिज हुई। अंडर-19 आयुवर्ग में हिसार की टीम प्रथम, फरीदाबाद की टीम द्वितीय, सिरसा की टीम तृतीय रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।