नर्सिंग अधिकारियों का ESIC अस्पताल में प्रदर्शन, नौकरी की सुरक्षा और वेतन की मांग; मरीजों को हुई परेशानी
फरीदाबाद के ईएसआइसी अस्पताल में अनुबंध पर काम करने वाले नर्सिंग अधिकारियों ने नौकरी की सुरक्षा और समय पर वेतन की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रसूति अवकाश और चिकित्सा सुविधा न मिलने पर भी नाराजगी जताई। प्रदर्शन के कारण मरीजों को परेशानी हुई। अस्पताल प्रशासन ने कहा कि उनकी मांगें मान ली गई हैं और वेतन जारी कर दिया गया है।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। तीन नंबर ईएसआईसी (कर्मचारी राज्य बीमा निगम) अस्पताल में बुधवार को अनुबंध के तहत सेवा देने वाले नर्सिंग अधिकारियों ने मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। नर्सिंग अधिकारी नौकरी की सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।
समय पर वेतन दिए जाने तथा अवकाश न मिलने को लेकर रोष प्रकट किया। महिलाओं को प्रसूति अवकाश भी नहीं दिया जाता है। नर्सिंग स्टाफ का कहना है कि बीमार होने पर उन्हें चिकित्सा सुविधाएं नहीं मिल पाती हैं, उन्हें चिकित्सा सुविधाएं मिलनी चाहिए।
मरीजों को इलाज कराने में हुई परेशानी
स्टाफ ने कहा कि उनको बिना नोटिस के नौकरी से निकाल जाता है। सभी ने नौकरी की सुरक्षा को लेकर मांग रखी। इस प्रदर्शने में नर्स, पैरा मेडिकल स्टाफ, लैब के कई कर्मचारी शामिल हुए। प्रदर्शन से अस्पताल में कई मरीज परेशान रहे। मरीजों को दवाई लेने में भी परेशानी का सामना करना पड़ा।
प्रदर्शन के दौरान व्यवस्था बनाए रखने को मौके पर पुलिस बल भी पहुंच गया था। नर्सिंग अधिकारियों के प्रदर्शन करने से कई वार्डों में कार्य प्रभावित रहा। हालांकि 100 से अधिक नियमित नर्सिंग अधिकारियों तथा इतनी ही संख्या में सहायकों ने व्यवस्था को बनाने रखने का प्रयास किया।
ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज के डीन ने दी ये जानकारी
लगभग 250 डॉक्टरों ने सेवाएं दीं। इन मुद्दों पर ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. एके पांडेय ने बताया कि नर्सिंग अधिकारियों की प्रमुख मांगें पहले ही मान ली गई हैं। जून का वेतन सभी को दिया जा चुका है।
महिलाओं के प्रसूति अवकाश को लेकर भी उच्च अधिकारियों की ओर से मंजूरी मिल चुकी है। अपनी आवाज उठाने में कोई हर्ज नहीं है, लेकिन नर्सिंग अधिकारियों को आम जन का ध्यान रखना चाहिए। हर श्रेणी के स्टाफ को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। नियमित नियुक्ति उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।