Traffic Diversion: फरीदाबाद में कांवड़ यात्रा के लिए बदला रास्ता, वाहन चालक इन 25 रूटों का करें इस्तेमाल
फरीदाबाद में कांवड़ यात्रा शुरू होने पर आगरा नहर मार्ग बंद कर दिया गया है। पुलिस ने सुरक्षा के लिए 1500 जवान तैनात किए हैं और 25 वैकल्पिक मार्ग बनाए हैं। डीसीपी ट्रैफिक को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। मार्ग बंद होने से वाहन चालकों को परेशानी हो रही है क्योंकि 50 हजार से अधिक वाहन हाईवे और एक्सप्रेसवे पर शिफ्ट हो गए हैं।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। स्मार्ट सिटी में कांवड़ यात्रियों का आगमन शुरू होते ही पुलिस ने मंगलवार दोपहर को अन्य वाहनों के लिए आगरा नहर मार्ग को बंद कर दिया। उनकी सुविधा के लिए 25 वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं। वहां से वाहनों को डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेस-वे और दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे पर भेजा जा रहा है।
कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए 1500 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। पुलिस के अधिकारियों के अनुसार आगरा नहर मार्ग पर 23 जुलाई तक अन्य वाहनों को नहीं चलने दिया जाएगा। केवल कांवड़ यात्री और उनके वाहन ही मार्ग पर चलेंगे।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 23 जुलाई को महाशिव रात्रि है। ऐसे में हजारों भक्त कांवड़ लेकर हरिद्धार, नीलकंठ से गंगाजल लेकर औद्योगिक नगरी पहुंच रहे हैं। लिहाजा उनकी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आगरा नहर मार्ग को कांवड़ यात्रियों के लिए आरक्षित किया गया है।
डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे, दिल्ली-आगरा हाईवे के साथ केजीपी (कुंडली-गाजियाबाद-पलवल) मार्ग पर भी कांवड़ यात्रियों के लिए सर्विस लेन पर मार्ग बनाए गए हैं।
पहले दिन ही जाम में फंसे लोग
आगरा नहर मार्ग को बंद करने का असर मंगलवार दोपहर पल्ला पुल के पास देखा गया। जानकारी के अभाव में पहुंचे वाहन चालकों को आगे बढ़ने पुलिस ने रोक दिया।
इससे जाम की स्थिति बन गई। चालक पुलिस से वैकल्पिक मार्ग की जानकारी में जुटे रहे। इससे स्कूली छात्रों को काफी दिक्कत हुई।
वाहन चालकों के लिए पुलिस ने यह बनाए है वैकल्पिक मार्ग
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नहर पार और अन्य जगहों से आने वाले वाहनों की सुविधा के लिए 25 जगहों पर वैकल्पिक मार्ग बनाए गए हैं। डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे पर दुर्गा बिल्डर के पास, आगरा कैनाल मार्ग पर नाका दुर्गा बिल्डर, सेहतपुर-पल्ला पुल, पल्ला पुल, एतमादपुर पुल, सेक्टर 28-29 पुल।
खेडीपुल, सेक्टर-17 पुल, सेक्टर-14 पुल, बीपीटीपी पुल, बडौली पुल, सेक्टर-8 पुल, तिगांव पुल, आइएमटी पुल, चंदावली पुल, सुनपेड़ पुल, जाट चौक, मलेरना चौक, जाजरू चौक।
शहपुर कला, शाहपुरा मोड़, डीग पुल, प्याला मोड़, सीकरी चौकी के साथ कैली बाईपास नजदीक देवांश गार्डन पर नाके लगाकर पुलिस वाहनों को डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे और हाईवे पर भेज रही है।
डीसीपी ट्रैफिक को बनाया गया नोडल अधिकारी
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार कांवड़ यात्रा के दौरान यातायात सुगम बनाने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए डीसीपी ट्रैफिक जयवीर राठी को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
साथ ही तीनों जोन के डीसीपी को अपने-अपने क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि कांवड़ के लिए निर्धारित रूट पर पुलिस लगातार गश्त कर रही है। साथ ही कांवड यात्रा मार्ग पर 12 एम्बुलेंस, आठ दमकल की गाड़ी और आठ क्रेन लगाए गए हैं।
यहां से एक्सप्रेसवे पर चढ़ें नोएडा-दिल्ली के वाहन
कांवड़ यात्री दिल्ली के कालिंदीकुंज से डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड होते हुए दुर्गा बिल्डर से सेहतपुर में आगरा नहर रोड पर प्रवेश कर रहे हैं। ऐसे में कालिंदी कुंज की ओर से आगरा नहर मार्ग पर आने वाले वाहनों को दिल्ली के मीठापुर में ही एक्सप्रेसवे के मुख्य लेन पर परिवर्तित किया जा रहा है।
ग्रेटर फरीदाबाद समेत नहर पार रह रहे सभी हल्के वाहनों को चिन्हित प्वाइंट से डायवर्ट किया जा रहा है। दिल्ली के जैतपुर, मीठापुर आदि क्षेत्रों के वाहन चालकों को फरीदाबाद आने के लिए हाईवे का प्रयोग करने की अपील की जा रही है।
50 हजार वाहनों की बढ़ी दिक्कत
स्थानीय लोगों के अनुसार आगरा नहर रोड से उन्हें दिल्ली और नोएडा आना-जाना आसान होता है। 50 हजार से अधिक वाहन इस मार्ग से दिल्ली के कालिंदीकुंज होते हुए नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद व दिल्ली के कई क्षेत्रों में पहुंचते हैं। ऐसे में कांवड़ यात्रा के दौरान सभी वाहनों को हाईवे और एक्सप्रेसवे पर शिफ्ट किया जा रहा है।
सड़क सुरक्षा से जुड़े जानकारों का कहना है कि हाईवे पर वाहनों की संख्या बढ़ने से यातायात का दबाव बढ़ेगा और इससे धीमा यातायात या जाम लगने की आशंका रहेगी। इससे वाहन चालकों की दिक्कत बढ़ेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।