Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेट के ऑपरेशन के बाद भी बना रहा दर्द, आंत फटने से युवक की मौत, जांच में डॉक्टरों की लापरवाही उजागर

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 06:05 PM (IST)

    फरीदाबाद में पथरी के ऑपरेशन के दौरान लापरवाही के चलते एक युवक की जान चली गई जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है। महिला ने शिकायत में बताया कि ऑपरेशन के बाद भी दर्द कम नहीं हुआ और सीटी स्कैन में आंत फटी हुई पाई गई। एक अन्य घटना में सेक्टर-55 में करंट लगने से कथा वाचक मंडली के सदस्य की मौत हो गई।

    Hero Image
    आपरेशन के दौरान आंत फटने से गई थी युवक की जान, मामला दर्ज

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। पथरी के ऑपरेशन के दौरान लापरवाही से युवक की जान जाने के मामले में एसजीएम नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

    ऑपरेशन के बाद भी बना रहा दर्द

    ग्रेटर फरीदाबाद के न्यू हरी नगर काॅलोनी में रहने वाली कविता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके पति ओमवीर निजी कंपनी में नौकरी करते थे। 15 अप्रैल 2025 को उनके पति के पेट में दर्द हुआ था। उसने एनआइटी तीन स्थित मैक्स स्टोन सर्जिकल अस्पताल में ऑपरेशन कराया। ऑपरेशन के बाद भी ओमवीर के पेट का दर्द बंद नहीं हुआ। उनकी हालत बिगड़ती चली गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लापरवाही का ऐसे चला पता

    महिला ने बताया कि फिर उन्होंने सेक्टर-16 स्थित सेंटर से सीटी स्कैन कराया तो उसमें सामने आया कि अंदर से ओमवीर की आंत फट गई है। 18 अप्रैल को ओमवीर की मौत हो गई। एसजीएम नगर थाना प्रभारी रणवीर सिंह का कहना है कि इस केस की जांच बीके अस्पताल के मेडिकल नेग्लिजेंस बोर्ड से कराई गई थी। बोर्ड की रिपोर्ट में डाॅक्टरों की लापरवाही नजर आयी। अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

    करंट लगने से मौत

    दूसरी घटना में सेक्टर-55 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में करंट लगने से कथा वाचक मंडली में शामिल युवक की मौत हो गई। आरोप है कि आयोजन स्थल पर तार खुले छोड़े गए थे। इसके साथ ही दरी के नीचे पानी भी भरा हुआ था। पुलिस ने हादसे को लेकर कथा वाचक के साथी पर ही लापरवाही का मामला दर्ज किया है। मृतक नंगला चौक पर रहने वाला विकास है। वह सेक्टर-55 हाउसिंग बोर्ड कालोनी में 15 सितंबर चल रही भागवत कथा में गया था। उसके दो बच्चे है।

    यह भी पढ़ें- फरीदाबाद में युवती से दुष्कर्म मामले में कोर्ट ने सुनाई 15 साल की सजा, आठ लाख जुर्माना भी लगाया