फरीदाबाद में झगड़े में युवक की पीट-पीटकर हत्या, पांस के गांव में शव को फेंका; 10 लोगों पर मामला दर्ज
फरीदाबाद के भांकरी गांव में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक का गांव के ही एक परिवार से झगड़ा था। पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है। मृतक के भाई ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उसके भाई को मारकर गांव के पास फेंक दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। डबुआ थाना क्षेत्र में स्थित भांकरी गांव में युवक की पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। युवक का गांव में ही रहने वाले एक परिवार से झगड़ा हुआ था। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर 10 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
मामले में जिनको आरोपित बनाया गया है, वह भी गांव के ही रहने वाले हैं। ऐसे में इनके बीच में झगड़ा किस बात को लेकर हुआ। इसकी जांच की जा रही है। आरोपितों में गांव के ही महेन्द्र, देवेन्द्र, राहुल, सोनू, रोहित, होराम, अन्नी, रिषी, ईश्वर और चमन शामिल है।
भांकरी गांव में रहने वाले नवीन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रविवार रात को उनका भाई दीपक खाना खाकर घर से निकला था। रात को डेढ़ बजे नवीन के पास सोनू नाम के युवक का फोन आया। उसने बताया कि उनके भाई दीपक का झगड़ा हो गया है।
सोनू ने नवीन को गांव में ही रहने वाले महेंद्र के घर पर आने के लिए कहा। जब वह महेंद्र के घर पर गया तो वहां पर दीपक मौजूद नहीं था। जब नवीन ने महेंद्र से दीपक के बारे में पूछा तो वह उसको गाली देने लगा। आरोप है कि महेद्र और उनका परिवार उसको पीटने के लिए दौड़ पड़ा। जिसके बाद नवीन अपने घर आ गया।
सोमवार सुबह छह बजे नवीन के पास पाली पुलिस चौकी से काल आई कि उनके भाई दीपक की मौत हो गई है। जिसके बाद उसने बादशाह खान अस्पताल के शवगृह में जाकर अपने भाई की पहचान की। नवीन ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके भाई की हत्या गांव के ही महेन्द्र, देवेन्द्र, राहुल, सोनू, रोहित, होराम, अन्नी, रिषी, ईश्वर और चमन ने मिलकर की है। आरोपितों ने दीपक को मारकर गांव के पास ही फेंक दिया।
थाने में एकत्र हो गए ग्रामीण
हत्या की सूचना मिलते ही ग्रामीण भारी संख्या में पाली पुलिस चौकी में एकत्र हो गए। उन्हाेंने पुुलिस पर भी आरोप लगाया कि जब दीपक का शव उनको मिला तो उन्होंने स्वजन काे सूचना देने के बजाय उसको सीधा बादशाह खान अस्पताल के शवगृह में क्यों रखवा दिया। मामले में थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि मोहित की शिकायत पर हत्या करने का मामला दर्ज कर लिया गया है। लेकिन अभी तक हत्या की वजह सामने निकलकर नहीं आयी है।
थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक दीपक के सिर में चोट लगने के कारण ही उसकी मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जो भी तथ्य सामने आएगा उसके आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच में क्राइम ब्रांच 48 को भी लगाया गया है। शव सीधा शवगृह में रखवाने के आरोप पर उन्होंने कहा कि जब दीपक का शव पुलिस को मिला था तो उसकी पहचान नहीं हुई थी। इसलिए मोर्चरी में रखवाया गया था। पहचान होते ही स्वजन को सूचित किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।