फरीदाबाद में बेरहमी से बुजुर्ग महिला की हत्या, दोनों हाथ तोड़े; सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
फरीदाबाद के सरूरपुर में एक बुजुर्ग महिला की अज्ञात व्यक्ति ने हत्या कर दी। हत्यारे ने महिला के दोनों हाथ भी तोड़ दिए थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। स्वजनों का कहना है कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं थी। पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। मुजेसर थाना क्षेत्र में सरूरपुर में रहने वाली बुजुर्ग की किसी अज्ञात ने बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या से पहले बुजुर्ग महिला के आरोपित ने दोनों हाथ भी तोड़ दिए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर स्वजन को सौंप दिया।
पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है। आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। वहीं पुलिस स्वजन से भी पूछताछ कर रही है। 80 साल की बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या करने की वजह को लेकर कई पहलुओं से जांच हो रही है।
सरूरपुर गांव के सैनी मोहल्ला निवासी कुंवरपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह दो भाई हैं। उनका भाई हरीचंद उनके साथ वाले मकान में रहता हैं। मूलरूप से दयालपुर के रहने वाले हैं। लेकिन यहां अब सरूरपुर में काफी समय से रहते आ रहे हैं।
दोनों भाई सेक्टर-24 स्थित फैक्ट्री में नौकरी करते हैं। उन्होंने बताया कि उनका बड़ा बेटा करण कांवड़ लेने हरिद्वार गया था। रात सभी परिवार के लोग एक साथ खाना खाकर अपने कमरों में सोने चले गए। रात में ही किसी ने उनकी बुजुर्ग मां गिर्राजो के सिर व शरीर पर वार कर हत्या कर दी।
कुंवरपाल ने बताया कि रविवार सुबह करीब छह बजे छोटा बेटा कार्तिक मां को चाय देने के लिए जब कमरे में गया तो देखा कि मां बिस्तर पर खून से लथपथ पड़ी थी। कार्तिक के शोर मचाने पर स्वजन कमरे में पहुंचे। कुंवरपाल ने बताया कि मां के सिर में चोट के निशान थे। उनके दोनों हाथ टूटे पड़े थे। आंख नीली पड़ गई थी।
उन्होंने बताया कि बेटा जब चाय देने गया तो उस समय कमरे का गेट में अंदर से कुंडी नहीं लगी थी। केवल दरवाजा बंद था। उन्होंने बताया कि रात में सभी अपना अपना कमरा बंद कर सो रहे थे। उनके कमरे में कूलर भी चल रहा था। इसलिए वाले कमरे की कोई आवाज सुनाई नहीं दी। उनकी मां कभी भी अंदर से कमरा बंद करके नहीं सोती थी।
सोमवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव स्वजन को सौंप दिया। अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। स्वजन का यह भी कहना है कि उनकी किसी से रंजिश नहीं थी। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। मुजेसर थाना प्रभारी समेर का कहना है कि क्राइम ब्रांच समेत तीन टीम लगाई गई है। हत्या आरोपित को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।