Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरीदाबाद में घर बनाने के बाद कर्ज में डूबा शख्स, नहीं चुका पाया तो डॉक्टर से मांगी रंगदारी; गिरफ्तार

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 04:16 PM (IST)

    फरीदाबाद में मकान बनाने के दौरान कर्ज होने पर एक व्यक्ति ने डॉक्टर से रंगदारी मांगी। डॉक्टर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद क्राइम ब्रांच सेंट्रल ने आरोपी गजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने बताया कि कर्ज चुकाने के लिए उसने रंगदारी मांगी थी। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल फोन बरामद कर लिया है और आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

    Hero Image
    कर्जा हो गया तो डाक्टर से मांगी रंगदारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। मकान बनाने के दौरान कर्जा हो गया तो एक व्यक्ति ने एक क्लीनिक पर लगे बोर्ड पर मोबाइल नंबर नोट कर डॉक्टर को मैसेज कर रंगदारी मांग ली। मैसेज करने वाले ने समझा कि डाक्टर कुछ दे जाएगा, पर डाक्टर ने पुलिस को शिकायत कर दी। नतीजा रंगदारी मांगने धरा गया। अब वह पछता रहा है, पर फिलहाल तो उसे जेल की सलाखों के पीछे रहना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पलवल के सरलागढ़ के रहने वाले मुकेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका सोहना पुल के पास डा.लाल के नाम से क्लीनिक चल रहा है। 29 जून को उनके फोन पर मैसेज आया। जिससे उसमें तीन लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई। वहीं रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। इसके साथ ही पुलिस या किसी और को नहीं बताने की धमकी दी।

    मामला दर्ज करके आरोपित की तलाश शुरू कर दी

    पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके आरोपित की तलाश शुरू कर दी। मामले की जांच क्राइम ब्रांच सेंट्रल को सौंपी गई। पुलिस ने काल ट्रेस करते हुए आरोपित गजेंद्र को फ्रेंड्स कालोनी से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ने बताया कि उसने राजस्थान के दतालोटी में नया मकान बनाया था। जिसके चलते उस पर कर्जा हो गया था। कर्जा उतारने के लिए उसने रंगदारी मांगी थी।

    आरोपित ने डॉक्टर का नंबर क्लीनिक के बाहर लगे बोर्ड से लिया था। उसके बाद मोबाइल फोन से रंगदारी के बारे में मैसेज किया। आरोपित ग्रेजुएट है। वारदात में प्रयोग फोन को पुलिस ने बरामद कर लिया है। आरोपित को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया है।

    यह भी पढ़ें- नेशनल हाइवे से लेकर औद्योगिक नगरी में भीतर तक हुआ जलभराव, देर रात निरीक्षण करते रहे अधिकारी