Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरीदाबाद में मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत हर वार्ड में सत्यापन तेज, 17 से 27 सितंबर तक मेला भी आयोजित

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 07:04 PM (IST)

    फरीदाबाद में मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत आवेदकों की सत्यता जाँचने के लिए निगम और जिला प्रशासन पार्षदों के साथ मिलकर काम करेंगे। प्रत्येक वार्ड कार्यालय में शिविर लगाए जा रहे हैं। 49 हजार आवेदनों में से अभी तक 16 हजार का सर्वे हुआ है। निगम जल्द ही डोर-टू-डोर अभियान चलाएगा और मेला भी आयोजित करेगा।

    Hero Image
    12 दिन में जांचनी होगी 33 हजार की आवेदकों की सत्यता, 51 हजार थे कुल आवेदन

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत मकान के लिए आवेदन करने वाले लोगों की सत्यता जांचने के लिए निगम और जिला प्रशासन पार्षदों के साथ मिलकर काम करेंगे। हर वार्ड आफिस में इसके लिए कैंप लगाया जा रहा हैं। आवास योजना के तहत पूरे शहर में 49 हजार आवेदन आए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद निगम को इन आवेदनकर्ताओं की सत्यता जांचने के लिए सर्वे किया गया था। अभी तक कुल 16 हजार आवेदकों को लेकर ही सर्वे हुआ है। 3 आवेदक ऐसे है। जिसमें दस्तावेजों की जांच नहीं हो पाई है, जबकि सर्वे को लेकर सरकार की ओर से 23 सितंबर की अंतिम तिथि रखी गई है। ऐसे में निगम आयुक्त ने मुख्यमंत्री आवास योजना के सर्वे को गति देने के लिए पार्षदों से सहयोग लिया है। हाल में ही पार्षदों के साथ बैठक करके वार्ड आफिस में कैंप लगाने के लिए कहा गया है। ताकि प्रत्येक वार्ड से आवेदन करने वाले सामने आ सके।

    अब डोर टू डोर चलेगा कैंपेन

    निगम की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सर्वे को लेकर डोर टू डोर कैंपेन चलाया जाएगा। इसके साथ ही निगम में मेले का भी आयोजन होगा। जिसमें लाभार्थी अपने दस्तावेज लाकर पेश कर सकेंगे। दस्तावेज सही पाए जाने पर अगले चरण की प्रक्रिया की जाएगी। निगम की ओर से पहला मेला 17 से 27 सितंबर तक लगाया जाएगा।

    सरकार की ओर से जिला प्रशासन और नगर निगम को आदेश दिया गया कि दो माह तक लाभार्थियों तक पहुंचने के लिए कैंपेन चलाया जाएगा। पीएम आवास योजना के तहत 50 हजार आवेदन आए थे। जिनमें करीब 17 हजार आवेदन सही पाए गए थे।

    अगले चरण की प्रक्रिया शुरू होगी

    "मुख्ममंत्री आवास योजना को लेकर हर वार्ड आफिस में कैंप लगाया जा रहा है। कोई भी व्यक्ति अपने दस्तावेज जाकर चेक करवा सकता है। सर्वे के बाद अगले चरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।"

    -द्वारका प्रसाद, सिटी प्रोजेक्ट अधिकारी

    यह भी पढ़ें- Faridabad: फ्लाईओवर पर दिनदहाड़े युवक का अपहरण, पुलिस ने गठित की एसआईटी