शिक्षा विभाग ने की Half Yearly Exams की तिथियों की घोषणा, जानें कब से कब तक चलेंगी परीक्षाएं
शिक्षा निदेशालय ने 24 से 31 अक्टूबर तक अर्धवार्षिक परीक्षाओं की घोषणा की है। चौथी और पांचवीं की परीक्षाएं 24 से 28 अक्टूबर तक होंगी जबकि छठी से आठवीं तक की 31 अक्टूबर तक। सभी स्कूलों को एमआईएस पोर्टल और अवसर एप पर परीक्षा परिणाम अपडेट करने के निर्देश दिए गए हैं।
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। शिक्षा निदेशालय की ओर से अर्ध वार्षिक परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी गई है। परीक्षाओं का आयोजन 24 से 31 अक्टूबर तक किया जाएगा।
सभी स्कूलों को परीक्षा की तैयारी के संबंध में शिक्षा विभाग की ओर से आदेश दिए गए हैं। परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए विभाग ने सभी निजी और राजकीय स्कूलों को इस संबंध में सूचित कर दिया है।
जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक कक्षा चौथी और पांचवीं के छात्रों की परीक्षाएं 24 से 28 अक्टूबर तक आयोजित की जाएंगी।
वहीं, कक्षा छठी से आठवीं के छात्रों की परीक्षाएं 31 अक्टूबर तक आयोजित होंगी। किसी भी राज्य, राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में उपस्थित होने वाले छात्रों की परीक्षाएं बाद ली जा सकती हैं।
स्कूलों को ध्यान रखना होगा कि यह परीक्षाएं अगली परीक्षाओं से पहले या फिर प्रतियोगिता से लौटने के तुरंत बाद आयोजित करा ली जाएं। अर्धवार्षिक परीक्षा सभी छात्रों के लिए अनिवार्य है।
परीक्षाओं के दिन भी स्कूल सामान्य रूप से संचालित होंगे। परीक्षा के आयोजन से संबंंधित जानकारी और परिणाम एमआईएस पोर्टल तथा अवसर एप पर अपडेट करने की जिम्मेदारी स्कूल मुखिया को दी गई है। समय पर परिणाम साझा नहीं करने वाले स्कूलों के मुखिया पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
परीक्षा के आयोजन के संबंध में स्कूलों को सूचित किया गया है। अर्ध वार्षिक परीक्षाओं में सभी छात्रों के लिए शामिल होना अनिवार्य है। परीक्षाओं के नकल रहित आयोजन के लिए स्कूलों को आदेश दिए गए हैं।
-डाॅ. मनोज मित्तल, उप जिला शिक्षा अधिकारी।
यह भी पढ़ें- Faridabad News: विधानसभा में गूंजा डोर टू डोर कूड़ा उठान का मामला, शहरी निकाय मंत्री ने दिया जवाब
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।