Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Faridabad News: विधानसभा में गूंजा डोर टू डोर कूड़ा उठान का मामला, शहरी निकाय मंत्री ने दिया जवाब

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 02:43 PM (IST)

    हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र में एनआईटी विधायक सतीश फागना ने फरीदाबाद में सफाई व्यवस्था का मुद्दा उठाया। उन्होंने कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने की म ...और पढ़ें

    Hero Image
    एनआइटी तीन में घरों से कूड़ा लेकर जाते हुए वैंडर। जागरण

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र में औद्योगिक नगरी के डोर टू डोर कूड़ा उठान का मामला गूंजा। एनआइटी विधायक सतीश फागना ने सफाई व्यवस्था को लेकर विधानसभा में प्रश्न लगाया था।

    वहीं उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने के लिए भी कहा। सतीश फागना ने कहा कि एनआइटी विधानसभा क्षेत्र में आबादी के हिसाब से सफाई कर्मचारियों की संख्या काफी कम हैं। इसके साथ ही डोर टू डोर कूड़ा उठान नहीं होने की वजह से कूड़ा सड़कों पर आ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस पर जवाब देते हुए शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि एनआइटी विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में 425 सफाई कर्मचारी कार्यरत हैं। वहीं कर्मचारियों के अलावा ट्रैक्टर-ट्राली, जेसीबी और डंपरों की मदद से नियमित आधार पर सफाई हो रही है। इसके अतिरिक्त दो स्विपिंग मशीने भी लगाई गई है।

    शहर में सफाई व्यवस्था के हालात हो रहे हैं खराब

    शहर में सफाई व्यवस्था के हालात खराब हो रहे हैं। लगातार खत्तों की संख्या घटने के बजाय बढ़ती जा रही है। क्योंकि कूड़ो का निस्तारण सही तरीके से नहीं हो रहा है। ऐसे में निगम की ओर प्रतापगढ़, मुजेड़ी के बाद अब डबुआ कालोनी में भी निस्तारण प्लांट लगाने की तैयारी की जा रही है।

    23 अगस्त को होना था टेंडर, अब आठ सितंबर को होगा 

    पिछले साल फरवरी में इको ग्रीन का अनुबंध रद होने के बाद अभी तक डोर टू डोर कूड़ा उठान वेंडरों की ओर से किया जा रहा है। निगम की ओर से तीन बार कूड़ा उठान का टेंडर रद किया जा चुका है।

    अब 23 अगस्त को चौथी बार टेंडर खुलना था, लेकिन किन्ही वजहों से उसको भी स्थगित कर दिया गया। मंत्री विपुल गोयल ने विधानसभा में कहा कि डोर टू डोर कूड़ा उठान का टेंडर आठ सितंबर को खोला जाएगा।