फरीदाबाद नगर निगम पार्कों के ग्रीन वेस्ट से करेगी कमाई, बायोगैस बनाने का है प्लान, PPP मॉडल पर करेंगे काम
फरीदाबाद नगर निगम पार्कों से निकलने वाले ग्रीन वेस्ट से बायोगैस बनाकर कमाई करने की योजना बना रहा है। इस बायोगैस को फैक्ट्रियों में बेचा जाएगा और उससे होने वाली आय को विकास कार्यों में खर्च किया जाएगा। निगम पीपीपी मॉडल पर प्लांट लगाने के लिए निजी एजेंसियों को आमंत्रित कर रहा है जिसका लक्ष्य प्रतिदिन 100 टन ग्रीन वेस्ट का निस्तारण करना है।
दीपक पांडेय, फरीदाबाद। औद्योगिक नगरी में पार्काें से निकलने वाली ग्रीन वेस्ट से निगम ने कमाई की योजना तैयार की है। इस वेस्ट के जरिए बायोगैस तैयार की जाएगी। इस बायोगैस को फैक्ट्रियों में बेचा जाएगा। इससे निगम की जो भी कमाई होगी। उसको विकास कार्याें में खर्च किया जाएगा। निगम ने पीपीपी मोड़ पर प्लांट लगाने के लिए निजी एजेंसी को टेंडर लगाकर आमंत्रित किया है।
कमाई की योजना तैयार की
निगम की योजना के अनुसार, 100 टन प्रतिदिन ग्रीन वेस्ट को निस्तारित किया जाएगा। शहर में 500 से अधिक पार्क हैं। इन पार्काें से प्रतिदिन ग्रीन वेस्ट निकलता है। अभी तक ग्रीन वेस्ट को निगम की ओर से पार्क में ही दबा दिया जाता है।
इसके बाद पार्काें से निकलने वाला ग्रीन वेस्ट पार्काें के बाहर फेंक दिया जाता है। इससे न सिर्फ गंदगी फैलती थी बल्कि पार्क में घूमने वाले लोग भी प्रभावित होते हैं। ऐसे में निगम ने अब वेस्ट को निस्तारित करने के साथ इससे कमाई की योजना तैयार की है।
पहले भी योजना हुई थी तैयार
तत्कालीन आयुक्त यशपाल यादव ने भी ग्रीन वेस्ट के जरिए कमाई को लेकर योजना तैयार की थी। उस दौरान निगम की ओर निस्तारण प्लांट लगाने के लिए पार्क को भी चिन्हित किया गया था\B।\B प्लांट से तैयार होने वाले खाद को निगम को खुद संबंधित बाजार में बिक्री के लिए भेजना था। उस समय किसी एजेंसी ने निगम की इस योजना में रूचि नहीं दिखाई थी। जिसकी वजह से कदम पीछे हटाने पड़े। \B
निगम प्लांट तक पहुंचाएगा ग्रीन वेस्ट
पीपीपी माडल पर तैयार हो रहे प्लांट पर निगम खुद अपने संसाधनों के जरिए वेस्ट पहुंचाएगा। इसके लिए अलग से टीम का गठन किया जाएगा। टीम का 100 टन प्रतिदिन ग्रीन वेस्ट पहुंचाने का लक्ष्य होगा।
इसके बाद तैयार बायोगैस की ब्रिक्री पर निगम को 40 प्रतिशत हिस्सा दिया जाएगा। इस योजना के जरिए न केवल निगम का ग्रीन वेस्ट निस्तारित होगा, बल्कि निगम के पास विकास कार्याें को लेकर फंड की कमी भी नहीं होगी।
विकास का रास्ता तैयार होगा
"ग्रीन वेस्ट निस्तारण को लेकर प्लांट लगाने के लिए टेंडर लगा दिया गया है। कई एजेंसी ने प्लांट को लेकर रूचि दिखाई है। इसके जरिए निगम की कमाई के साथ साथ विकास का रास्ता तैयार होगा।"
-नरेंद्र सुहाग, कार्यकारी अभियंता, नगर निगम
यह भी पढ़ें- फरीदाबाद में ड्रोन की अफवाह में छात्रों पर हमला, स्कूटी जलाई, पुलिस से भी मारपीट, मुख्य आरोपित गिरफ्तार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।