फरीदाबाद में पांच दिन बाद गौछी ड्रेन पर अधिकारियों के साथ पहुंची मेयर, FIR दर्ज कराने के आदेश
फरीदाबाद में गौछी ड्रेन में तीन युवकों की डूबने से हुई मौत के बाद मेयर प्रवीण जोशी ने घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने ग्रिल तोड़ने वाले ठेकेदार पर एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए। मृतकों के परिजनों ने निगम की लापरवाही पर सवाल उठाए। मेयर ने संयुक्त आयुक्त को मामले की जांच के आदेश दिए हैं ताकि दोषियों पर कार्रवाई हो सके।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। गौछी ड्रेन में कार सवार तीन युवकों के डूबने की घटना के पांच दिन बाद मेयर प्रवीण जोशी नगर निगम अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंची। उन्होंने पूरी गौछी ड्रेन का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने ड्रेन के किनारे लगी ग्रिल तोड़ने वाले ठेकेदार पर एफआइआर दर्ज कराने के आदेश दिए। हालांकि एफआइआर कराने से पहले ठेकेदार को लेकर निगम जांच करेगा। क्याेंकि गौछी ड्रेन के 10 किलोमीटर के क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर ग्रिल टूटी हुई हैं।
हैरानी की बात है कि इतनी बड़ी घटना के बाद कोई भी निगम अधिकारी मौके पर जायजा लेने नहीं गया। बृहस्पतिवार को मृतकों के स्वजन ने मेयर प्रवीण जोशी से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि गौछी ड्रेन में सफाई के दौरान ठेकेदार ने ग्रिल तोड़ दी। अगर वहां पर ग्रिल लगी होती तो युवकों को अपनी जान से हाथ नहीं धोना पड़ता।
29 अगस्त को गौछी ड्रेन में कार सवार तीन युवकों की गिरकर मौत हो गई थी। इन युवकों में पवन मोर्या, अमित झा और गौरव राजपूत शामिल थे। तीनों युवक आपस में गहरे दोस्त थे। इस घटना के बाद खुले नालों को लेकर लोगों ने निगम पर सवाल उठाए थे।
लोगाें का कहना था कि निगम खुले नालों के दोनों तरफ दीवार नहीं बनवाता है। जिसकी वजह से आए दिन लाेग अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं। मेयर ने संयुक्त आयुक्त जितेंद्र जोशी और अधीक्षण अभियंता ओमबीर सिंह को संबंधित ठेकेदार पर एफआइआर करवाने के आदेश दिए।
अधीक्षण अभियंता ओमवीर सिंह ने कहा कि संबंधित कार्यकारी अभियंता को मामले की जांच के लिए कहा गया है। उनसे पूछा गया है कि टूटी हुई ग्रिल ठेकेदार ने निगम में जमा कराई है या नहीं।
यह भी पढ़ें- Yamuna Flood: फरीदाबाद में मुसीबत बनी यमुना नदी, जान-माल के खतरे की आशंका के बीच ससुर-दामाद लापता
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।