बल्लभगढ़ में सूरज ढलते ही मंडरा रहे ड्रोन, ग्रामीणों में दहशत, पुलिस कर रही खुराफातियों की तलाश
बल्लभगढ़ के ग्रामीण इलाकों में ड्रोन उड़ने से ग्रामीण चिंतित हैं। उन्हें डर है कि अपराधी ड्रोन से तस्वीरें लेकर चोरी की साजिश रच सकते हैं। सरपंचों ने केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर से शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। ग्रामीण ड्रोन उड़ाने वालों की पहचान करने और उनके इरादे जानने की मांग कर रहे हैं।

जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़। बल्लभगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों, विशेष रूप से तिगांव, छांयसा, और सदर थाना क्षेत्रों में आने वाले गांवों में रोजाना शाम को ड्रोन उड़ते देखे जा रहे हैं। ग्रामीणों को चिंता सता रही है कि कहीं आपराधिक प्रवृत्ति के लोग ड्रोन के जरिए गांवों के चित्र लेकर अपराध की साजिश तो नहीं रच रहे। यह डर तब और बढ़ गया, जब हाल ही में क्षेत्र में चोरी की घटनाएं सामने आईं।
सरपंच को सम्मान और ड्रोन की शिकायत
बहादुरपुर गांव के सरपंच रविंद्र सिंह बांकुरा को जल संरक्षण और स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए जल शक्ति मंत्रालय ने सम्मानित किया। रविवार को उनके सम्मान में आयोजित स्वागत समारोह में केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर शामिल हुए। इस दौरान कौराली गांव के खेमी ठाकुर, रायपुर कलां के सरपंच धर्म सिंह, चांदपुर के सरपंच सूरजपाल भूरा, बुखारपुर के सरपंच संदीप सिंह, दयालपुर के महाराज सिंह, और मौजपुर के पूर्व सरपंच नरेश बीसला ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि उनके गांवों में हर शाम ड्रोन उड़ रहे हैं।
ड्रोन से चोरी की आशंका
ग्रामीणों ने शिकायत की कि ड्रोन के जरिए गांवों के चित्र लिए जा रहे हैं, जिसका उपयोग चोरी की घटनाओं के लिए हो सकता है। पिछले सप्ताह सेक्टर-62 में सनातन धर्म मंदिर से दान पेटी छत के रास्ते चोरी की गई थी। ग्रामीणों का कहना है कि उत्तर प्रदेश की सीमा पास होने के कारण अपराधी ड्रोन का उपयोग कर अपराध को अंजाम दे सकते हैं। ड्रोन उड़ाने वालों की पहचान और उनके उद्देश्य का पता लगाने के लिए ग्रामीणों ने पुलिस से जांच की मांग की।
पुलिस को जांच के निर्देश
सरपंचों की शिकायत सुनने के बाद केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने तुरंत क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त मुकेश कुमार से फोन पर बात की। उन्होंने निर्देश दिए कि ड्रोन उड़ाने वालों की पहचान की जाए और उनके इरादों का पता लगाया जाए। मंत्री के निर्देश पर डीसीपी मुकेश कुमार ने बताया कि इसके लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है, और ड्रोन गतिविधियों की जांच शुरू कर दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।