फरीदाबाद में डेंगू का डंक : शहरी क्षेत्रों से लगातार आ रहे संदिग्ध मामले, 500 से अधिक मरीज आए सामने!
फरीदाबाद में डेंगू और मलेरिया का प्रकोप बढ़ रहा है जिसके चलते 500 से अधिक संदिग्ध मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है और लोगों को जागरूक रहने की सलाह दी जा रही है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बुखार के सभी मरीजों के रक्त नमूने लेने के आदेश दिए हैं। सरकारी लैब में डेंगू की जांच मुफ्त है।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। जिले में डेंगू व मलेरिया का प्रकोप बढ़ने लगा है। वर्षा के पानी में पनप रहे लार्वा से आने वाले दिनों में इन दोनों बीमारियों के बढ़ने की आशंका है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में डेंगू संदिग्ध मामले आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार अब तक 500 से अधिक डेंगू के संदिग्ध मामले आ चुके हैं। इनमें से डेंगू के पांच मामलों की पुष्टि की जा चुकी है। वहीं, मलेरिया के सात मामले आए हैं।
मामलों को गंभीरता से लेने को कहा
अधिकांश डेंगू संदिग्ध मामले शहरी क्षेत्रों के हैं। इस स्थिति को देखतु हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जयंत आहूजा ने बुखार के सभी मरीजों के रक्त के नमूने लेने के आदेश दिए हैं। एंटी लार्वा एक्टिविटी बढ़ाई गई है। सभी स्वास्थ्य केंद्र प्रभारियों को डेंगू, मलेरिया और बुखार के मामलों को गंभीरता से लेने को कहा गया है।
यह भी पढ़ें- Faridabad: छुट्टी में मरीजों की दुर्दशा, अल्ट्रासाउंड बंद; डॉक्टर कहते हैं- बाहर से करा लाओ अल्ट्रासाउंड
कारणों पर ध्यान देने से होगा बचाव
- वर्षा के पानी, कार्यालयों व घरों में रखे गमले, टंकियों और कूलरों में एनाफ्लीज और एडीज पनपता है।
- टंकियों और कूलरों का पानी थोड़े-थोड़े दिनों बाद बदलते रहें।
- घरों के आसपास जमा वर्षा के पानी में सरसों के तेल की कुछ बूंदे डाल दें, इससे लार्वा को पनपने का मौका नहीं मिलेगा।
नि:शुल्क होती है जांच
''सरकारी लैब में डेंगू की जांच नि:शुल्क होती है। अगर कोई निजी लैब में टेस्ट कराना चाहता है तो सरकार की ओर से 600 रुपये शुल्क तय किया गया है। डेंगू और मलेरिया से बचाव को जागरूक होने की जरूरत है। अगर कभी बुखार हो तो अपनी मर्जी से दवा न लें। विशेषज्ञ चिकित्सक की सलाह से ही दवा लेना ठीक है। जिन लोगों के घरों में लार्वा मिल रहे हैं। हम उन्हें नोटिस दे रहे हैं।''
-डाॅ. जयंत आहूजा, सीएमओ।
यह भी पढ़ें- अब प्राइवेट अस्पताल में आयुष्मान कार्ड से नहीं होगा फ्री इलाज, जानिए कहां फंस गया पेंच?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।