Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब प्राइवेट अस्पताल में आयुष्मान कार्ड से नहीं होगा फ्री इलाज, जानिए कहां फंस गया पेंच?

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 02:19 PM (IST)

    फरीदाबाद के निजी अस्पतालों ने आयुष्मान योजना के तहत इलाज बंद करने की चेतावनी दी है। उनका कहना है कि सरकार पर 400 करोड़ रुपये बकाया है जिसमें फरीदाबाद के 25 अस्पतालों का 25 करोड़ भी शामिल है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने सरकार को नोटिस दिया है। जिले के लगभग 10 लाख आयुष्मान कार्ड धारकों को परेशानी हो सकती है हालाँकि सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज जारी रहेगा।

    Hero Image
    आयुष्मान योजना : उपचार के बदले नहीं हो रहा भुगतान

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। आयुष्मान योजना के तहत पैनल के निजी अस्पताल अब कार्डधारकों का इलाज नहीं करेंगे। सात अगस्त से निजी अस्पताल किसी भी कार्डधारक को योजना के तहत सेवाएं नहीं देंगे। प्रदेश के लगभग 650 निजी अस्पतालों की नाराजगी इस बात को लेकर है कि उन्हें आयुष्मान योजना के तहत किए गए इलाज की एवज में सरकार से लगभग 400 करोड़ रुपये लेने हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले के 25 निजी अस्पतालों का लगभग 25 करोड रुपये कई महीने से बकाया चल रहा है। सरकार की ओर से आश्वासन तो मिलता है, मगर भुगतान नहीं किया जा रहा है। इस मामले में रविवार को निजी अस्पतालों की ओर से निर्णय लिया गया है।

    इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से सेवाएं न देने के मामले में सरकार को नोटिस दिया जा चुका है। ऐसे में तय है कि घोषणा के अनुसार निजी अस्पतालों ने सेवाएं नहीं दीं तो आने वाले दिनों में आयुष्मान कार्डधारकों की परेशानी बढ़ सकती है।

    आयुष्मान कार्ड से कितने का इलाज है फ्री?

    बता दें कि जिले में लगभग 10 लाख आयुष्मान कार्डधारक हैं। प्रत्येक परिवार पैनल के निजी अस्पताल में पांच लाख रुपये तक का इलाज करा सकता है। सरकारी अस्पताल तथा स्वास्थ्य केंद्रों में पूरी तरह निश्शुल्क इलाज की सुविधा है।

    आइएमए हरियाणा की आयुष्मान कमेटी के चेयरमैन डॉ. सुरेश अरोड़ा कहते हैं कि लंबे समय से निजी अस्पतालों को आश्वासन तो मिल रहा है, मगर भुगतान नहीं हो रहा है। इसलिए अब सात अगस्त से सिर्फ आयुष्मान योजना के तहत अनिश्चितकालीन कार्य ठप रखने का निर्णय लिया गया है। आयुष्मान योजना से अलग अगर कोई मरीज इलाज को आता है तो उन्हें सेवाएं दी जाएंगी।

    आयुष्मान योजना के तहत भुगतान निजी अस्पताल संचालकों व सरकार के बीच का मामला है। हम विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों तक बात पहुंचाएंगे, बाकी नागरिक अस्पताल के साथ ही स्वास्थ्य केंद्रों में भी सेवाएं दी जा रही हैं। आगे भी जारी रहेंगी। किसी भी आयुष्मान कार्डधारक को परेशानी नहीं होने दी जाएगी। हम सभी कार्डधारकों को बेहतर सेवाएं देने का प्रयास करते हैं।

    - डॉ. जयंत आहूजा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी