बल्लभगढ़ में कॉन्वेंट स्कूल से छुट्टी से पहले ही लापता हुई छात्रा, CCTV में युवक के साथ जाते दिखी, तलाश तेज
बल्लभगढ़ के सेक्टर-सात स्थित एक कांवेंट स्कूल से आठवीं कक्षा की छात्रा लापता हो गई। वैन चालक ने अभिभावकों को सूचना दी कि वह छुट्टी के समय स्कूल से बाहर नहीं आई। सीसीटीवी फुटेज में वह एक युवक के साथ जाती हुई दिखाई दे रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी है लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।

जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़। सेक्टर-सात स्थित एक काॅन्वेंट स्कूल की आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा बुधवार को लापता हो गई। सेक्टर-70 से एक छात्रा स्कूल में पढ़ने के लिए वैन से आती-जाती है। वह बुधवार सुबह स्कूल आई थी। स्कूल की छुट्टी होने के समय पर चालक वैन को लेकर छात्रा को लेने के लिए गेट पर आ गया, लेकिन वह स्कूल से बाहर नहीं आई।
इसके बाद वैन चालक ने छात्रा के अभिभावकों को सूचना दी कि वह वैन लेकर समय पर स्कूल गेट पर पहुंच गया, लेकिन छात्रा अभी तक बाहर नहीं आई है।
इस सूचना के बाद अभिभावक भी स्कूल पहुंच गए। स्कूल के गेट पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी तो वह 11 बजे बाहर निकलती हुई दिखाई दे रही है। कैमरे में दूर एक युवक के साथ जाती हुई दिखाई दे रही है।
इसके बाद अभिभावकों ने थाना सेक्टर-आठ पुलिस को सूचना दे दी। थाना प्रभारी दिलबाग सिंह का कहना है कि उन्होंने छात्रा के लापता होने का मामला दर्ज कर लिया गया है। छात्रा की तलाश शुरू कर दी गई है। फिलहाल, उसका कोई सुराग नहीं लगा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।