Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंस्टाग्राम पर दोस्ती न करने पर लड़की ने पहले दीं गालियां, फिर बीटेक छात्र को कॉलेज से उठवाया; एफआईआर दर्ज

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 06:45 PM (IST)

    फरीदाबाद में एक छात्र को इंस्टाग्राम पर दोस्ती का अनुरोध अस्वीकार करना महंगा पड़ा। लड़की और उसके साथियों ने छात्र का अपहरण कर मारपीट की। शिकायत के बाद भी पुलिस ने तुरंत कार्रवाई नहीं की लेकिन ढाई महीने बाद डीसीपी के आदेश पर मामला दर्ज किया गया। पीड़ित परिवार ने पुलिस पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    इंस्टाग्राम पर दोस्ती नहीं करने से नाराज थी युवती व उसके साथी।

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। इंस्टाग्राम पर एक लड़की की दोस्ती स्वीकार नहीं करना एक छात्र को महंगा पड़ गया। लड़की ने अपने जानकार युवकों के कहकर छात्र का अपहरण करवाया और फिर उसको पिटवाया।

    पीड़ित परिवार ने कोतवाली थाना पुलिस को शिकायत दी तो उन्होंने भी मामले में लापरवाही दिखाई। इसके बाद अब ढाई माह बाद डीसीपी एनआईटी के आदेश पर मामला दर्ज किया गया है।

    डबुआ काॅलोनी के रहने वाले मनोज कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका बेटा ध्रुव कुमार बीटेक प्रथम वर्ष का छात्र है।

    जुलाई में उसकी इंस्टाग्राम आईडी पर किसी लड़की ने दोस्ती के लिए मैसेज किया। उसने दोस्ती करने से मना कर दिया। आरोप है कि इसके बाद लड़की ने उनके बेटे के साथ गाली गलौच की।

    अगले दिन ध्रुव नीलम चौक स्थित अपने इंस्टीट्यूट गया। जहां से निकलते समय हर्ष भड़ाना, लक्की और आसमा ने बेटे का अपहरण कर लिया। यह तीनों इंस्टाग्राम आईडी पर दोस्ती का निवेदन करने वाली लड़की के जानकार थे।

    हर्ष और लक्की ने ध्रुव को एक बाइक पर बैठा लिया। वहीं आसमा बाइक पर पीछे पीछे आया। उनके बेटे के साथ मारपीट करके उसको प्याली चौक पर छोड़ गए।

    किसी को बताने पर हाथ पैर तोड़ने और झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। परिवार का आरोप है कि पुलिस ने उनके बेटे से पूछताछ के बाद भी एफआइआर दर्ज नहीं की।

    आखिर में परेशान होकर 12 सितंबर को डीसीपी एनआईटी से मुलाकात कर पूरी घटना बताई। इसके बाद डीसीपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी हर्ष भड़ाना, लक्की, आसमा समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है।

    पीड़ित ने कोतवाली पुलिस पर आरोपितों को बचाने का भी आरोप लगाया है। कोतवाली थाना प्रभारी श्रीभगवान का कहना है कि पीड़ित पक्ष पहले आपस में समझौता करने की बात कह रहा था। बात नहीं बनी तो उसने शिकायत दे दी। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- सेक्टर-62 में 'किस्त नहीं भरी' का झांसा देकर बाइक ले उड़े बदमाश, रास्ते में युवक को धक्का देकर फेंका