Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरीदाबाद वालों के लिए अच्छी खबर, CM सैनी आज करेंगे 574 करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 06:00 AM (IST)

    मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज फरीदाबाद में 574 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इन परियोजनाओं में लोक निर्माण शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़े कार्य शामिल हैं। वे बड़खल में उपमंडलीय कार्यालय बादशाह खान अस्पताल में जच्चा-बच्चा अस्पताल मेडिकल कॉलेज में क्रिटिकल केयर अस्पताल और सर्किट हाउस की आधारशिला रखेंगे। बल्लभगढ़ में निगम सभागार और बड़खल झील मरीना विकास का भी उद्घाटन करेंगे।

    Hero Image
    फरीदाबाद में विकास की बहार सीएम सैनी करेंगे परियोजनाओं का उद्घाटन।

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जिले में 574 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का आज शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे। ये 34 परियोजना हैं। इनमें लोक निर्माण विभाग, शिक्षा, स्वास्थ्य से जुड़ी हैं।

    मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी विभाजन की विभीषिका कार्यक्रम में सेक्टर-12 में बृहस्पतिवार को मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए आ रहे हैं। वह सेक्टर-12 में समारोह स्थल पर विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। बाद में मुख्यमंत्री के नाम की शिला को परियोजना स्थल पर लगा दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री इन बड़ी परियोजना की रखेंगे आधारशिला

    • मुख्यमंत्री बड़खल विधानसभा क्षेत्र में उपमंडलीय कार्यालय परिसर के निर्माण की आधारशिला रखेंगे। इसका निर्माण 31. 67 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा।
    • मुख्यमंत्री बादशाह खान अस्पताल में जच्चा-बच्चा अस्पताल और सर्विस ब्लॉक की आधारशिला रखेंगे। इसका निर्माण कार्य 161. 11 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा।
    • मुख्यमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज में क्रिटिकल केयर अस्पताल की आधारशिला रखेंगे। इसका निर्माण 21.33 करोड़ रुपये से किया जाएगा।
    • मुख्यमंत्री सेक्टर-16 सर्किट हाउस के निर्माण कार्य की आधारशिला रखेंगे। इस पर 50.62 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
    • सोहना आरओबी को चार लेन बनाने की आधारशिला रखेंगे। यहां दो लेन पहले से बना हुआ है। दो लेन और बनाने पर 69.16 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
    • मुख्यमंत्री एफएमडीए द्वारा 1000 मीटर लंबी पीने के पानी की पाइप लाइन जो सेक्टर-25 व अन्य क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति करेगी की आधारशिला रखेंगे। इस परियोजना पर 77 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

    मुख्यमंत्री इन बड़ी योजनाओं का करेंगे उद्घाटन

    • मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बल्लभगढ़ में 32.89 करोड़ रुपये की लागत से बनाए निगम सभागार का उद्घाटन करेंगे।
    • मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी स्मार्ट सिटी निगम के तहत बड़खल झील मरीना विकास का उद्घाटन करेंगे। इस पर 30.52 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।
    • मुख्यमंत्री बड़खल झील में स्मार्ट सिटी के तहत वाहनों के लिए बनाई गई पार्किंग का भी उद्घाटन करेंगे।
    • शिक्षा विभाग के तिगांव में नए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के भवन, एनआइटी नंबर-एक के नए भवन, सरकारी प्राइमरी स्कूल सेक्टर-23 के नए भवन, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-23 के नए भवनों का उद्घाटन करेंगे। यह 11.25 करोड़ रुपये से बनाए गए हैं।