कारोबारी को लालच देकर ठगे 56 लाख रुपये, अलग-अलग टास्क देकर ट्रांसफर करवाए पैसे
फरीदाबाद में एक व्यापारी को टेलीग्राम पर टास्क पूरा करने के नाम पर 56.41 लाख रुपये की ठगी हुई। ठगों ने अलग-अलग टास्क देकर पैसे ट्रांसफर करवाए और मुनाफे का लालच दिया। एक अन्य मामले में जवाहर कॉलोनी में एक महिला से सात लाख रुपये ठगे गए जिसे घर बैठे पैसे कमाने का झांसा दिया गया था। पुलिस ने दोनों मामलों में शिकायत दर्ज कर ली है।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। टेलीग्राम पर टास्क पूरा करने पर अच्छी कमाई का लालच देकर कारोबारी से 56.41 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने भरोसा जताने के लिए कारोबारी को अलग अलग टास्क देकर पैसे विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर करवाए थे। ठग कारोबारी को समय-समय पर बताते रहे कि उनकी रकम कितना गुणा हो गई है।
इसके लिए वाट्सएप ग्रुप पर फर्जी पोस्ट भी डालते रहे थे। सैनिक कॉलोनी सेक्टर-49 में रहने वाले नितेश ने साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका अपना कारोबार है।
22 मई 2025 को टेलीग्राम एप पर मेघा प्रदीप नाम की एक महिला ने मैसेज किया। उस महिला ने उन्हें निवेश करने का सुझाव दिया। एक जून को दोबारा निवेश करने के लिए कहा, बताया कि ऐसा करने पर कम समय में मोटा मुनाफा होगा। वह उनकी बातों में आ गए और इसके लिए हामी भर दी। महिला ने उन्हें एक वेबसाइट पर रजिस्टर्ड कर दिया।
यह भी पढ़ें- कॉलेज छात्रा रहस्यमय ढंग से लापता, ढूंढने के लिए लगाई पुलिस की छह टीमें
इसके बाद 25 जून से उससे निवेश कराने लगे और अलग-अलग खातों में 57 लाख 41 हजार रुपये भेज दिए। 30 जुलाई को उन्होंने मुनाफे सहित पूरी रकम निकालने चाहे तो आरोपित उससे 20 लाख रुपये और मांगे गए। उसे शक हो गया और पैसे नहीं भेजे। बाद में आरोपितों ने उनके मैसेज का जवाब देना बंद कर दिया। फोन नहीं उठाए। इसकी शिकायत पुलिस को दी।
ठगों ने महिला से सात लाख ठगे
इसके अलावा एक अन्य मामला जवाहर कालोनी का है। यहां रहने वाली एक महिला से ठगों ने सात लाख रुपये ठग लिए। साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। महिला के पास एक अंजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने घर बैठे पैसे कमाने का झांसा दिया। उसे एक वाट्सएप ग्रुप से जोड़ दिया गया। उसे झांसे में लेकर सात लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए गए। इसका अहसास बाद में हुआ तो पुलिस में मामला दर्ज कराया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।