यात्रियों के लिए अच्छी खबर, बल्लभगढ़ से मंझावली और बदरपुर बॉर्डर के बीच नई बस सेवा शुरू
Faridabad Bus Route फरीदाबाद सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड ने बल्लभगढ़ बस अड्डा-मंझावली-बदरपुर बॉर्डर के लिए नया रूट 933 शुरू किया है। इस रूट पर सीएनजी बसों का संचालन होगा जिससे बल्लभगढ़ मंझावली और बदरपुर बॉर्डर के यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। रूट डी-301 को भी बदरपुर बॉर्डर तक बढ़ाया गया है। यह प्रयास यात्रियों को सुरक्षित और पर्यावरण-अनुकूल परिवहन प्रदान करेगा।

जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़।Faridabad New Bus Route: फरीदाबाद सिटी ट्रासंपोर्ट सर्विस लिमिटेड(एफसीटीएसएल) ने बल्लभगढ़ बस अड्डा-मंझावली-बदरपुर बार्डर-बल्लभगढ़ बस अड्डा रूट नंबर-933 नया शुरू किया है। रूट पर 10 लो फ्लोर सीएनजी इंजन की बसों का संचालन शुरू किया है।
933 नंबर रूट 909 बल्लभगढ़ बस अड्डा से मंझावली और 913 बदरपुर बार्डर से मंझावली को मिलाकर बनाया गया है। इस रूट को बनाने का उद्देश्य बल्लभगढ़ बस अड्डा से मंझावली और बदरपुर बॉर्डर के बीच कनेक्टिविटी को बेहतर बनाना है।
इससे इस महत्वपूर्ण मार्ग पर यात्रा करने वाले यात्रियों को लाभ होगा। सिटी बस सेवा के प्रशासनिक अधिकारी अरुण सिह ने बताया कि नए रूट के नंबर 933 का वर्तमान समय के अतिरिक्त, मौजूदा रूट संख्या डी-301 (एम्स फरीदाबाद से एम्स दिल्ली) को भी बदरपुर बॉर्डर तक राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-44 के माध्यम से संचालित करने के लिए संशोधित किया गया है।
इन बसों को आने वाले समय में दिल्ली रिंग रोड पर आश्रम चौक के माध्यम से संचालित किया जाएगा। ताकि अधिक यात्रियों को सेवा प्रदान की जा सके और यात्रियों का समय बचाया जा सके।
यह बदलाव फरीदाबाद के यात्रियों को सुरक्षित, विश्वसनीय और पर्यावरण-अनुकूल सार्वजनिक परिवहन प्रदान करने के लिए एफसीटीएसएल के निरंतर प्रयासों का हिस्सा हैं।
वर्तमान में फरीदाबाद में 12 रूटों पर 50 सिटी बसें चल रही हैं। यात्री जीएमसीबीएल वेबसाइट या ‘गुरुगमन’ मोबाइल ऐप पर जाकर रूट, रूट मैप और संचालित समय-सारिणी का विवरण देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें- फरीदाबाद: कॉलेजों की 85 प्रतिशत सीटों पर हुए दाखिले, अगस्त से शुरू होगा नया शैक्षणिक सत्र
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।