फरीदाबाद: कॉलेजों की 85 प्रतिशत सीटों पर हुए दाखिले, अगस्त से शुरू होगा नया शैक्षणिक सत्र
फ़रीदाबाद के कॉलेजों में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले का अंतिम चरण चल रहा है। 18 जुलाई तक छात्र विलंब शुल्क के साथ सीट सुरक्षित कर सकते हैं। लगभग 80-85% सीटें भर चुकी हैं। उच्चतर शिक्षा निदेशालय के अनुसार 24 जुलाई तक दाखिले का मौका है। अगस्त से नया शैक्षणिक सत्र शुरू होगा।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। स्नातक के विभिन्न कोर्स में दाखिला प्रक्रिया अंतिम चरण पर है। बृहस्पतिवार तक छात्र सौ रुपये विलंब शुल्क के साथ फीस जमा कर सीट सुनिश्चित करा सकते हैं।
18 जुलाई से सौ रुपये विलंब शुल्क और सौ रुपये प्रतिदिन के अनुसार शुल्क देकर 24 जुलाई तक दाखिला होंगे। अगस्त से नया शैक्षणिक सत्र शुरू होगा। जिले निजी और राजकीय कालेजों में लगभग 80-85 प्रतिशत सीटों पर दाखिला हो चुका है।
लगभग सभी कॉलेजों की बैचलर ऑफ आर्ट्स (बीए), बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए), बैचलर आफ कंप्यूट एप्लिकेशन (बीसीए) और बैचलर आफ साइंस में लगभग 95 प्रतिशत सीटें फुल हो चुकी हैं।
दाखिला अंतिम चरण पर होने के कारण कालेजों में छात्र पहुंच रहे हैं। बुधवार और बृहस्पतिवार के बाद विलंब शुल्क में प्रतिदिन के अनुसार 100 रुपये एड होतेे जाएंगे। बुधवार को कालेेजों में छात्रों की भीड़ रही। कोर्स और दाखिला सहित अन्य जानकारी के लिए हेल्प डेस्क भी बनाए गए हैं।
स्नातक और स्नातकोत्तर के छात्र 30 जुलाई तक जमा कराएं फीस
उच्चतर शिक्षा निदेशालय की ओर स्नातक और स्नातकोत्तर के विभिन्न कोर्स के दूसरे और तीसरे वर्ष के लिए दाखिला आठ जुलाई से शुरू हो गए हैं। 30 जुलाई तक छात्र बिना किसी लेट फीस के दाखिला ले सकते हैं।
एक से सात अगस्त तक सौ रुपये लेट फीस के साथ दाखिला होगा।14 अगस्त तक लेट फीस और प्रतिदिन के अनुसार 100 रुपये लेट फीस के साथ दाखिला होंगे। निजी कॉलेजों में ऑफलाइन फीस जमा होगी।
जबकि सरकारी कालेजों में छात्रों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों सुविधा दी जाएगी। सभी निजी, राजकीय और एडेड कालेजों को उच्चतर शिक्षा निदेशालय की ओर से दाखिला के संबंधित दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
उच्चतर शिक्षा निदेशालय के अनुसार स्नातक के अलग-अलग कोर्स में दाखिला के लिए 24 जुलाई तक का समय छात्रों के पास है। दाखिला की तारीख आगे बढ़ाने को लेकर फिलहाल कोई अपडेट नहीं है।
कॉलेज की बीए, बीकाम, बीसीए, बीएससी और बीबीए की 90 प्रतिशत सीटों पर दाखिला हो चुके हैं। आने वाले दिनों में रिक्त सीटें भी भर जाएंगी।
डा. रुचिरा खुल्लर, प्राचार्य, पंडित जवाहर लाल नेहरू कॉलेज।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।