Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Faridabad News: पति काे जेल से छुड़ाने का झांसा देकर इंस्पेक्टर ने किया महिला से दुष्कर्म

    By Harender NagarEdited By: Prateek Kumar
    Updated: Wed, 16 Nov 2022 05:06 PM (IST)

    पलवल की रहने वाली महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि मई 2020 में उसके पति व अन्य के खिलाफ जानलेवा हमले की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मामले में महिला का पति नीमका जेल में बंद था। इसी बीच यह घटना हुई।

    Hero Image
    इंस्पेक्टर के ऊपर महिला से रुपये ऐंठने का भी आरोप।

    फरीदाबाद, जागरण संवाददाता। पति को जेल से छुड़ाने का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म का पुलिस इंस्पेक्टर पर आरोप लगा है। इंस्पेक्टर पर महिला से रुपये ऐंठने का भी आरोप है। महिला की शिकायत पर सेक्टर-16 थाना पुलिस ने इंस्पेक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मनोज कुमार नाम का यह इंस्पेक्टर सेक्टर-12 एचएसवीपी सेल में तैनात है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पति पर दर्ज हुआ था मुकदमा, नीमका जेल में है बंद

    पलवल की रहने वाली महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि मई 2020 में उसके पति व अन्य के खिलाफ जानलेवा हमले की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मामले में महिला का पति नीमका जेल में बंद था। इस दौरान महिला की पहचान आरोपित इंस्पेक्टर मनोज कुमार से हुई। उसने आश्वासन दिया कि वह इस मुकदमे में उनकी मदद करेगा। इस बहाने उसने साढ़े चार लाख रुपये महिला से ले लिए। एक लाख रुपये उसने जेल में सहायता कराने के नाम पर लिए।

    पहले सेक्टर-76 में दिलाया मकान, फिर शुरू किया आना जाना 

    इंस्पेक्टर ने महिला से कहा कि पलवल में तुम्हारी रंजिश हाे गई है, इसलिए तुम्हारा वहां रहना ठीक नहीं। उसने महिला को सेक्टर-76 में मकान किराये पर दिला दिया। उस मकान में आरोपित इंस्पेक्टर आता-जाता रहता था। दिसंबर 2021 में इंस्पेक्टर मनोज ने महिला को फोन करके कहा कि तुम्हारे पति के मुकदमे के सिलसिले में कहीं चलना है।

    कार में बिठा कर पिलाई कोल्डड्रिंक

    वह महिला को अपनी कार में बिठाकर ले गया। आरोप है कि रास्ते में उसने महिला को पीने के लिए कोल्डड्रिंक दी। इसे पीने के बाद महिला बेसुध हो गई। इसका फायदा उठाकर आरोपित ने महिला से दुष्कर्म किया। उसने महिला की फोटो व वीडियो भी अपने मोबाइल में बना ली।

    होश में आते ही महिला ने किया विरोध 

    होश में आने पर महिला ने विरोध किया तो उसने वीडियो वायरल करने और झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। कुछ समय बाद महिला के पति की जमानत हाे गई। वह पति के साथ वापस पलवल जाकर रहने लगी। आरोपित वहां भी आने-जाने लगा। वह महिला और उसके पति को वृंदावन घुमाने ले गया। वहां भी महिला के पति को बहाने से बाहर भेजकर उसे साथ दुष्कर्म किया। अब महिला ने आरोपित के खिलाफ शिकायत देकर मुकदमा दर्ज कराया है।

    इंस्पेक्टर पर लग चुके हैं भ्रष्टाचार के भी आरोप

    आरोपित इंस्पेक्टर पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लग चुके हैं। आरोपित 15 साल तक पुलिस के गुप्तचर विभाग में तैनात रहा था। भ्रष्टाचार का आरोप लगने पर उसका विजिलेंस में तबादला हुआ था। यहां उसके ऊपर रुपये लेकर विजिलेंस के छापेमारी की सूचना लीक करने का आरोप लगा। इसके बाद उसे वहां से हटाकर एचएसवीपी सेल में लगाया गया। बताया जाता है कि आरोपित की सेक्टर-75 में कोठी है। लोगों को उसने बताया हुआ है कि यह कोठी उसके जानकार आइजी साहब की है। वह तो बस इसकी देखभाल करता है। यह कोठी आइजी साहब की कोठी के नाम से मशहूर है।

    Delhi HC की टिप्पणी, कहा- हमारी जिंदगी संवारने वालों के प्रति डीडीए का व्यवहार असहानुभूतिपूर्ण

    Shraddha Murder Case: कभी श्रद्धा के कटे सिर का मेकअप करता, कभी गुस्से में थप्पड़ मारता था आफताब