Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरीदाबाद के इस अस्पताल का हार्ट सेंटर इतने दिन रहेगा बंद, मरीज निराश होकर लौटे

    By Anil Betab Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sun, 13 Apr 2025 03:40 PM (IST)

    फरीदाबाद के बादशाह खान अस्पताल में पीपीपी के तहत चलने वाला हार्ट सेंटर एक सप्ताह के लिए बंद रहेगा। डॉक्टरों की अनुपस्थिति के कारण हृदय रोगियों को परेश ...और पढ़ें

    Hero Image
    फरीदाबाद का हार्ट सेंटर बंद होने से मरीजों को इलाज के लिए भटकना पड़ेगा। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप पॉलिसी के तहत चल रहे हार्ट सेंटर में एक सप्ताह तक उपचार नहीं मिलेगा।

    डॉक्टरों के न होने से हृदय रोगियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। हार्ट सेंटर प्रबंधन की ओर से प्रवेश द्वार पर नोटिस चस्पा कर दिया गया है। नोटिस के अनुसार लिखा गया है कि एक सप्ताह तक डॉक्टर नहीं रहेंगे। ऐसे में रविवार को जब चार-पांच मरीज यहां इलाज के लिए आए तो उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हार्ट सेंटर पिछले साल से विवादों में

    ऐसे में आने वाले दिनों में भी मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आमतौर पर सेंटर की ओपीडी में करीब 25 हृदय रोगी इलाज के लिए आते हैं। हार्ट सेंटर पिछले साल से विवादों में है। इसके चलते कई डॉक्टर और स्टाफ सदस्य नौकरी छोड़ चुके हैं। यहां लोगों को हृदय संबंधी बीमारियों की चिकित्सा सुविधा बेहद रियायती दरों पर मुहैया कराई जा रही है।

    इस सेंटर में आयुष्मान कार्ड धारकों और गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों को मुफ्त सेवाएं दी जाती हैं। ऐसे मरीजों के बिल का भुगतान सरकार की ओर से हार्ट सेंटर को किया जाता है। अब यहां हृदय रोग विशेषज्ञ न होने से आयुष्मान कार्ड धारकों की परेशानी भी बढ़ जाएगी।

    एनआईटी निवासी पंकज कुमार ने बताया कि वह अपने पिता रमेश कुमार को इलाज के लिए यहां लेकर आए थे, लेकिन यहां कोई डॉक्टर नहीं था, इसलिए उन्हें निजी अस्पताल जाना पड़ा।

    अनियमितताओं की शिकायत के बाद चल रही जांच

    अनियमितताओं की शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस ने पिछले साल 29 अक्टूबर को सेंटर के प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। जांच के जोर पकड़ने पर यहां के कई डॉक्टर नौकरी छोड़कर चले गए। सेंटर में मरीजों के इलाज के बिलों में भी अनियमितता की शिकायतें मिली थीं। विजिलेंस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और प्रबंधन ने एक हफ्ते के लिए सेंटर में सेवाएं देना बंद कर दिया है।

    यह भी पढ़ें: फरीदाबाद के लोगों में हाहाकार, नहीं मिल रहा इन समस्याओं का कोई समाधान